कोरिया

पंच ने की शौचालय व अन्य कार्य के लंबित राशि भुगतान की मांग
17-Apr-2022 4:18 PM
पंच ने की शौचालय व अन्य कार्य के लंबित राशि भुगतान की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 17 अपै्रल। 
कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में बीते दिनों ग्राम पंचायत घुटरा  वार्ड - 12 की पंच राधा बाई ने आवेदन देकर शौचालय निर्माण व अन्य कार्य के लंबित राशि भुगतान की मांग को लेकर आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंनं उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत घुटरा के सरपंच सचिव के कहने पर वर्ष  2020-21 में 12 नग शौचालय का निर्माण कराया था। उक्त निर्मित शौचालय के संबंध में राशि भुगतान नहीं होने की शिकायत पर जनपद पंचायत द्वारा तीन किश्तों में राशि 96 हजार रूपये प्रदान किया गया लेकिन शेष राशि 72 हजार रूपये अभी भी प्रदान नहीं किया गया है उन्होने शौचालय निर्माण कार्य की लंबित राशि शीघ्र दिलाये जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उसके द्वारा सडक़ के गड्ढों को बराबर करने के लिए 20 ट्रॉली मुरूम रोड में गिरवाया गया था उसका भी भुगतान नहीं किया गया।

सीमांकन पंचनामा की मांग
कलेक्टर जनदर्शन में जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम बुढ़ार निवासी आवेदक भईयालाल  राजवाड़े पिता सुबरन राजवाड़े ने अपने आवेदन में उल्लेख कर बताया कि उसकी भूमि खसरा नम्बर 3696 रकबा लगभग 1.151 हे. भूमि पर काबिज काश्त है।
उक्त भूमि बुढ़ार एवं आमापारा के सरहद पर स्थित है जिसमें आवेदक की दो पीढ़ी से कब्जा है। उक्त भूमि का सीमा का सही जानकारी नहीं हो पा रही है। इसलिए दोनों ग्राम के हल्का पटवारी की उपस्थिति में सीमांकन कराया जाना आवश्यक है। पूर्व में आवेदन पश्चात दोनों ग्राम के पटवारी व आरआई के द्वारा लगभग दो माह पूर्व मौके पर उपस्थित होकर सीमांकन किया गया था परन्तु सीमांकन पश्चात पंचनामा आज तक नही कराया गया। सीमांकन पश्चात पंचनामा कराये जाने की मांग की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news