कोरिया

आकाश की संदिग्ध मौत, पीएम रिपोर्ट मिली, जांच जारी
17-Apr-2022 4:18 PM
आकाश की संदिग्ध मौत, पीएम रिपोर्ट मिली, जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 17 अपै्रल।
शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता व शपथ आयुक्त नरेश गुप्ता के पु़त्र आकाश गुप्ता के मौत का मामला संदिग्ध बना हुआ है। इस मामले में पीएम रिपोर्ट में रीढ़ की हड्डी टूटने के साथ गले की हड्डी टूटने की बात सामने आई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर युवक आकाश गुप्ता के साथ ऐसा क्या हुआ था कि उसका शव सडक़ किनारे बेहद कम ऊंचाई की पुलिया के नीचे पड़ा मिला।
इस संबंध में सोनहत थाना प्रभारी शिव यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल चुकी है, जांच जारी है, पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के घड़ी चौक के पास स्थित सांई टंकण कला केंद्र के आकाश गुप्ता की मौत 8 अप्रैल को हुई। बताया जाता है कि घटना के पूर्व आकाश गुप्ता सोनहत में अपनी बड़ी मां के घर गया था और घटना दिवस को वह  अपनी बड़ी मां के घर से सुबह के समय सैर करने के लिए निकला था और घर से कुछ दूरी पर स्थित मुख्य मार्ग की पुलिया के नीचे औंधे मुंह गिरा पड़ा मिला था, उसके मुंह से खून निकला दिखाई दे रहा था। इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई और पीएम कराए जाने के बाद युवक का अंतिम संस्कार स्थानीय गेज नदी तट स्थित मुक्तिधाम में कर दिया गया। जब पीएम रिपोर्ट आया तो यह बात सामने आई कि युवक के रीढ़ और गले की हड्डी टूटी हुई थी। जिससे यह सवाल उठता है कि जब युवक सुबह सैर करने निकला था तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसके रीढ़ और गले की हड्डी टूट गई। सामान्य स्थिति में सैर करने के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तो मौत का कारण क्या था। ऐसे में इस मामले में कोई संदिग्ध स्थिति है जिसके कारण युवक के रीढ़ की हड्डी टूट गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news