कोरिया

मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 26 से, तैयारियाँ शुरू
19-Apr-2022 4:22 PM
मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 26 से, तैयारियाँ शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 अप्रैल।
प्रेसीडेण्ट क्लब मनेन्द्रगढ़ द्वारा आगामी 26 अप्रैल से मनेन्द्रगढ़ कप फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेण्ट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेण्ट को लेकर क्लब द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियाँ आरम्भ कर दी गई हैं।

बता दें कि नगर की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए वर्ष 2011 से प्रेसीडेण्ट क्लब मनेंद्रगढ़ द्वारा निरंतर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना वायरस के कहर की वजह से पिछले 2 वर्षों में टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था। 2 साल बाद वार्डों के बीच आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर नगर की सभी 22 वार्डों की टीमों में जबर्दश्त उत्साह है। क्रिकेट के महासंग्राम में उतरने के लिए खिलाड़ी दिन-रात पसीना बहा रहे हैं। नगर का कोई भी मैदान शेष नहीं बचा है जहां अभ्यास न चल रहा हो। सभी टीम विजेता बनने के लिए आतुर हैं। प्रेसीडेण्ट क्लब द्वारा हाई स्कूल खेल मैदान का रख-रखाव युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। रात्रिकालीन इस प्रतियोगिता के लिए रोशनी में कोई कमी न हो इस बात का भी पूरा ख्याल रखा गया है। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल से आरंभ टूर्नामेंट 8 मई तक चलेगा। प्रतियोगिता में नगर की सभी 22 वार्डों की टीम हिस्सा लेगी। वार्डवार मैच के लिए 20 अप्रैल बुधवार को फिक्चर रिलीज किया जाएगा।

टूर्नामेंट को लेकर राज्यमंत्री कमरो से मुलाकात प्रेसीडेण्ट क्लब के सदस्यों ने सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो से लोनिवि विश्रामगृह में सौजन्य भेंट की और उन्हें टूर्नामेंट के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं मिनी स्टेडियम के विकास के संबंध में उनका सहयोग मांगा। विधायक कमरो ने खेल प्रतिभाओं को उभारने क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की साथ ही स्टेडियम को सर्वसुविधायुक्त बनाने एवं प्रतियोगिता में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक के साथ पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी एवं कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पोद्दार उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news