कोरिया

अवैध कोयला खदान में ग्रामीण की मौत, बंद करें सभी अवैध खदानें-देवेन्द्र
19-Apr-2022 8:36 PM
अवैध कोयला खदान में ग्रामीण की मौत, बंद करें सभी अवैध खदानें-देवेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 अप्रैल।
पूर्व जिपं सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने गत दिवस ग्राम पंचायत पूटा से जुड़े वन क्षेत्र में अवैध कोयला खदान के धसकने से हुई ग्रामीण की मौत की खबर मिलने के बाद आज स्वयं खदानों को देखने पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि 15 अप्रैल को खदान धसकने से एक व्यक्ति की मौत और  दो लोग घायल हुए थे। चूंकि अवैध रूप से कोयला खनन हो रहा था, इसलिए परिजन डर कर इस विषय पर कार्रवाई से बच रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि वे लगातार अवैध ढंग से कोयला उत्खनन का विरोध करते हैं, किंतु बाहर के कोयला तस्कर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उनके प्रयास को विफल कर देते हैं।

इस बात की भी जानकारी हुई कि स्थानीय कर्मचारियों से तस्करों की मिलीभगत भी रहती है। उल्टा ग्रामीणों को मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है। खदान के मुहाने के पास की स्थिति भयावह है, लेकिन ग्रामीण रोजगार के अभाव में कोयला तस्करों के चंगुल में फंसे हुए हैं और वो अपनी जान को जोखिम में डाल कर यह अवैध कार्य करने को मजबूर हैं।

श्री तिवारी ने इस प्रकरण की शिकायत जिले के कलेक्टर से की है। उन्होंने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि अवैध खदानें तत्काल बंद कर दी जाएं। लगातार वन क्षेत्र की गश्ती कराई जाए। पुलिस व वन कर्मियों को सख्त व ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी की हिदायत दी जाए। कोयला तस्करों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उन पर कार्रवाई की जाए। गत दिवस हुई घटना की जांच कराई जाए। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

श्री तिवारी ने कहा कि वो लगातार इस मामले पर नजर रखेंगे। आमजन के साथ मिलकर अवैध कारोबार के खिलाफ जनजागृति अभियान चलाने की जरूरत है। आगे इस पर कार्य करेंगे।

श्री तिवारी के साथ मौके पर भाजयुमो नेता शारदा गुप्ता, सतेंद्र राजवाड़े, मनोज सोनवानी, रोशन राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, बबलू सहित स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news