कोरिया

सरस्वती साइकिल योजना अध्यनरत छात्राओं की सशक्तिकरण का एक बड़ा कदम-मेयर
20-Apr-2022 4:35 PM
सरस्वती साइकिल योजना अध्यनरत छात्राओं की सशक्तिकरण का एक बड़ा कदम-मेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 20 अप्रैल।
लाहिड़ी स्कूल चिरमिरी में सरस्वती साइकिल योजनान्तर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त 9 वीं एवं 10 वीं कक्षा में अध्ययनरत 22 छात्राओं को नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने नगर निगम के एमआईसी फिऱोजा बेगम व एल्डरमैन शहाबुद्दीन के साथ सायकल प्रदान की गई।

महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साईकिल योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की  बालिकाओ को साईकिल वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित जा रहा है। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की बालिकाओ के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है जिसका नाम छत्तीसगढ़ सरस्वती साईकिल योजना है इस योजना के अंतर्गत राज्य की वह बालिकाए जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा गरीबी रेखा से नीचे की है। ऐसी छात्राओ को मुफ़्त में सरकार साईकिल वितरण कर रही है। जिससे विद्यालय में अध्यनरत बालिकाएं इस योजना से प्रोत्साहित हो सके है। यह योजना निश्चित ही उनके उच्च स्तर की शिक्षा के लिए एक अच्छा  योगदान साबित होगी। जो बड़ी दुरी के समय कम करेगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज कुमार जैन, प्राचार्य विदुर शर्मा, आर जे यादव, एस बी सिंह,जे के सिंह, तापस सरकार, दीपा सेनगुप्ता, पूर्णिमा दास, दुर्गा चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद शाबिर खान, शुभम,काजल विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news