कोरिया

कोरिया जिले की अंडर-23 क्रिकेट टीम चयनित
20-Apr-2022 4:50 PM
कोरिया जिले की अंडर-23 क्रिकेट टीम चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 अप्रैल।
मनेन्द्रगढ़ स्थित अमाखेरवा मैदान में अंडर-23 कोरिया जिले की 15 सदस्यीय टीम का चयन हुआ। ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्व. संजय पोद्दार की याद में 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद टीम की घोषणा की गई।

टीम में कप्तान के रूप में पवन महंत, अनुज सिंह, नितेश पटेल, हरविंदर रैना, घनश्याम केंवट, गगन राज, सुमित सिंह, अमन रजा, अमित यादव, अभिजीत सिंह, राज सोनी, संकल्प भर्ती, श्रेयांश श्रीवास्तव, रोशन जायसवाल एवं ऋषभ शर्मा का चयन किया गया तथा स्टैंड बाइ के रूप में सत्यम, कृष्णा, श्रेयस, आकाश व पवन पावले को रखा गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए अंडर 23 वर्ग में प्लेट व अलीट ग्रुप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।  

प्लेट ग्रुप हेतु 25 अप्रैल से अम्बिकापुर के क्रिकेट स्टेडियम में मैच होना है। कोरिया जिले के दोनों मैच अम्बिकापुर में होना है। पहला मैच सरगुजा के खिलाफ 25 व 26 अप्रैल को दो दिवसिय मैच होना है तथा दूसरा मैच चाम्पा के खिलाफ 28 व 29 अप्रैल को खेला जाना है। चयन समिति के रूप में विनोद जायसवाल, नरेंद्र सिंह रैना, शारदा मरावी, रमणीक सिंह रैना, किशन केंवट मौजूद रहे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव नरेंद्र सिंह रैना ने बताया कि टीम 24 अप्रैल को अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news