कोरिया

पेड़ गिरने से किसान की मौत, 1 गंभीर
21-Apr-2022 12:47 PM
पेड़ गिरने से किसान की मौत, 1 गंभीर

 13 दिन पहले पार्षद ने किया था सीएमओ से अनुरोध, पर नहीं की कटाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 21 अप्रैल।
बैकुंठपुर बाजारपारा स्थित उद्यान विभाग परिसर में  पुराना गुलमोहर पेड़ बुधवार की दोपहर अचानक सडक़ की ओर गिर गया, जिससे सडक़ किनारे पेड़ के नीचे कसरा से मक्का लेकर आए किसान चपेट में आ गए, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी दौरान चिल्का के दो लोग बाइक पर जा रहे थे, वे भी चपेट में आ गए, जिससे एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना पश्चात तत्काल 108 संजीवनी की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दो घायलों की हालत गंभीर होने लगी, 3 बजे के आसपास एक को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेजा गया, वहीं शाम 5 बजे मक्का बेच रहे किसान बैजनाथ साहू (55)की मौत हो गई।  मौके पर संसदीय सचिव के पीए भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे। सूचना पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े, शारदा गुप्ता, सत्येन्द्र राजवाडे भी घायलों का हाल जानने पहुंचे।

7 अप्रैल को ही पार्षद ने किया था आगाह
बैकुंठपुर के बाजारपारा में उद्यान विभाग के कार्यालय के सामने एक गुलमोहर का पुराना पेड़ लगा हुआ था, जो एक ओर से झुक गया था,  पेड़ के कभी भी गिर जाने की आंशका को देखते हुए उस वार्ड के पार्षद अंकित गुप्ता ने  7 अपै्रल  को नपा के वाट्सअप गु्रप में पेड़ की फोटो के साथ सीएमओ को संबोधित करते हुए मैसेज भेजकर निवेदन किया कि बाजार पारा में झुका पेड़ कभी भी गिर सकता है, इसे जल्द कटवाया जाए। जिस पर सीएमओ ने ओके लिखकर आगे लिखा कि चेेक करवाती हूं। बुधवार को जब हादसा हुआ तो सोशल मीडिया में व्हाट्सअप चैट वायरल होने लगा और लोगों द्वारा उक्त घटना के लिए नगर पालिका को जिम्मेदार बताया जाने लगा।

हरा पेड़ था इसलिए नहीं काटा
घटना के बाद मुख्य नगर पालिका के अधिकारी की मीडिया में सफाई आई कि पेड़ हरा था, इसलिए नहीं काटा गया, जबकि बीते अगस्त में कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ से 5 दिन पूर्व शहर के बीचों-बीच स्थित बड़ा छायादार आम और सेमर का पेड़ नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से काट डाला गया, एक पेड़ और काटने की तैयारी में थे।

लापरवाही से गयी जान, अब न्याय की मांग
किसान की मौत के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचें, वहीं परिजन मामले में न्याय चाहते हैं। मृतक के पुत्र का कहना है कि उनके पिता मक्का लेकर बेचने आए थे, उनके साथ जो लापरवाही हुई, उसका उन्हें न्याय चाहिए। वहीं जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि इस मामले में एक गरीब किसान की जान चले जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, नगर पालिका की लापरवाही साफ नजर आ रही है। वहीं युवा नेता शारदा प्रसाद गुप्ता का कहना है कि मामले में सीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news