कोरिया

कलेक्टर ने चखा जिला अस्पताल का भोजन, दो अनुपस्थित चिकित्सकों का नोटिस
21-Apr-2022 2:50 PM
कलेक्टर ने चखा जिला अस्पताल का भोजन, दो अनुपस्थित चिकित्सकों का नोटिस

औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर-सीईओ, जेनेरिक दवाएं लिखे नहीं तो होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 21 अप्रैल।
कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा के साथ सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। पूरे अस्तपाल का किया निरीक्षण, दो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए, दोनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, वहीं जिला अस्पताल के बाहर स्थित निजी मेडिकल स्टोर पर जाकर चिकित्सकों की पर्ची को देखा, कुछ पर्ची में ब्रांडेड दवाईयों लिखे होने पर सीएस को कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। पहली बार किसी कलेक्टर ने मरीजों को मिलने वाले भोजन को टेस्ट किया, कहा दाल पतली है सुधार करो।

गुरूवार को सुबह कलेक्टर कुलदीप शर्मा, सीईओ कुणाल दुदावत के साथ जिला अस्पताल पहुंचें, सबसे पहले चिकित्सकों का हाजरी रजिस्टर देखा, दो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए, दोनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, उसके बाद सीधे महिला वार्ड पहुंचें, जहंा बुजूर्ग महिला से इलाज को लेकर सवाल जवाब किया, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहां से अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल पहुंचकर तीसरी मंजिल के निर्माण को लेकर स्थान को देखा और सीएस को दिशा निर्देश दिए। उन्होनें गर्मी को देखते हुए वार्डो में लगे पंखों के साथ कूलर की जानकारी ली, देखा चल रहे है कि नहीं चल रहे है तो ठंडी हवा दे रहे हैै कि नहीं। रास्तेे में मिलने वाले मरीजों से उनका हाल पूछते रहे, सुविधाओं की जानकारी लेते रहे। जिला अस्पताल में संचालित एनआरसी पहुंचें, जहां उन्होंने बच्चों से बात की, उनकी माताओं से वहां मिल रही सुविधओं के संबंध में पूछा, बच्चों को वजन करवाया, जिसमें एनआरसी में आने के बाद 500 ग्राम वजन बढ़ा होना पाया। कलेक्टर ने कहा और बेहतर काम किजीए।

दवाओं की करें ऑनलाइन एंट्री
कलेक्टर श्री शर्मा ने दवा वितरण कक्ष पहुंचें, दवाओं के स्टॉक की जानकारी ली, उन्होनें दवाओं के स्टॉक को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए, दरअसल, दवा खरीदी को लेकर बीते दो वर्षो से काफी शिकायत आम हो चुकी है, सीएमएचओ कार्यालय से खरीदी जाने वाली दवाओं का स्टॉक मैनुअल है, यहां खरीदी को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर उन्होनें दवाओं के स्टॉक को कम्प्यूटरीकृत करने के निर्देश दिए है।

मेडिकल स्टोर पहुंचकर की जांच
कलेक्टर जिला अस्पताल के सामने स्थित निजी मेडिकल दुकान पहुंचें जहां उन्होने बीते दो दिन की चिकित्सकों की दवा पर्ची की जानकारी ली, कुछ दवा पर्ची उन्हें मिली जिस पर बांडेड दवाएं लिखी पाई गई, उन्होने सीएस को कहा कि चिकित्सक जैनरिक दवाएं ही लिखे, पर्ची में पाए जाने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news