कोरिया

ग्रामसभा: जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की जांच हो, जांच तक काम पर लगे रोक
21-Apr-2022 3:39 PM
ग्रामसभा:  जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की जांच हो, जांच तक काम पर लगे रोक

ग्रामीणों ने जांच का प्रस्ताव किया पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 21 अपै्रल।
कोरिया जिले के बचरापोड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम सभा द्वारा ग्राम में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यो पर गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने व भ्रष्ट्राचार  होने का आरोप लगाया है और ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम सभा में निष्पक्ष जॉच होने तक जल जीवन मिशन का कार्यो पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया। निर्माण कार्य को लेकर पहली बार ऐसा देखा गया है कि ग्राम सभा में निर्माण कार्यो की जांच के लिए पूरा गांव एकजुट होकर विरोध कर रहा है।

जानकारी के अनुसार बचरापोडी में वर्ष 2017-18 में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया था तथा मोहल्ले मोहल्ले में पाईप लाईन का विस्तार किया गया लेकिन नल का कनेक्शन किसी के धर में प्रदान नहीं किया गया था इसी बीच वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईप लाईन विस्तार का कार्य किया गया। इस कार्य के तहत नल जल योजना के तहत पूर्व में बिछाये गये पाईप को उखाड़ कर फिर से नई पाईप लाईन बिछाई जा रही है। इस कार्य में अनियमितता एवं भ्रष्ट्राचार किये जाने का आरोप लगाया गया, जिसके बाद लोगों ने ग्राम सभा प्रभारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर उक्त कार्यो की जांच की मॉग की और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक जल जीवन मिशन के कार्यो पर रोक लगाने की मॉग की गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम बचरा में पीएचई एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत गुणवत्ताविहीन निर्माणाधीन पानी टंकी एवं पाईप लाईन विस्तार का कार्य किया जा रहा है जिस पर जॉच पूर्ण होने तक रोक लगायी जाये।

लाखों खर्च के बाद भी जनता पेयजल को तरसे
ग्राम पंचायत बचरा में वर्ष 2017-18 में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराने के साथ ही मोहल्लों में पाईप लाईन का विस्तार किया गया था, लेकिन उस दौरान से लेकर अब तक पाईप लाईन को पानी टंकी से नहीं जोड़ा जा सका, जिसके कारण नल जल योजना में लाखों खर्च करने के बाद भी बचरा के ग्रामीणों को एक बूंद पानी नहीं मिल पायी है और योजना के नाम पर लाखों खर्च कर दिये, इसके बाद भी बचरा की जनता प्यासी है। उक्त योजना का लाभ ग्रामीणों को तनिक भी नहीं मिला लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं दिये गये है, जिससे कि लोगों के घरों में एक बूंद भी पानी चार साल में भी नहीं पहुंचा

अब फिर जल जीवन से लाखों खर्च कर रहे
ग्राम बचरा में चार वर्ष पूर्व नल जल योजना के तहत लाखों खर्च कर पानी टंकी का निर्माण कराया गया एवं पाईप लाईन का विस्तार की गयी, लेकिन पाईप लाईन को पानी टंकी से जोड़ा नहीं जा सका और कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। अब वर्ष 2021-22 में फिर से लाखों खर्च की जा रही है। जानकारी के अनुसार अब फिर ग्राम बचरा में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामा बचरा के उपर पारा भैरव बाबा मैदान के समीप दूसरा पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा कुछ मोहल्लों में पाईप लाईन विस्तार का कार्य भी किया जा रहा है। पानी टंकी निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा है।

निर्माण स्थल पर बोर्ड तक नहीं
किसी भी सरकारी कार्य स्थल पर कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करने के लिए निर्माण संबंधी बोर्ड लगाया जाना आवश्यक है, लेकिन जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण स्थल पर किसी तरह की कोई सूचना बोर्ड नहीं है, जिससे कि पता चले कि उक्त कार्य की लागत क्या है तथा कब तक काम पूरा करना है। बोर्ड न लगाया जाना ही यह साबित करता है कि कार्यो में पारदर्शिता को छिपाने की कोशिश की जा रही है। लोगों ने उक्त कार्य की जॉच की मांग की है और ग्राम सभा में इसे लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news