कोरिया

कलेक्टर-सीईओ ने किया रक्तदान
21-Apr-2022 3:50 PM
कलेक्टर-सीईओ ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया)  21 अपै्रल।
कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा व जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने रक्तदान किया। अवसर था जिलाा प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति कोरिया के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का। इसके अलावा कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय नवीन मेहता का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव मिला, तो काफी कम लोगो में पाया जाता है उन्होने भी रक्तदान किया। इसके अलावा विभिन्न संगठनों के साथ लोगों ने भी रक्तदान शिविर में पहुॅच कर स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

सफल रहा रक्तदान
बुधवार को विकासखण्ड बैकुंठपुर स्थित एसईसीएल क्लब, ऑफिसर कॉलोनी में आयोजित रक्तदान  शिविर में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होनें ब्लड जांच कराई और इसके बाद रक्तदान किया। कलेक्टर के साथ ही जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने शिविर में रक्त दान किया। लोगों ने भी बढचढकर इसमें हिस्सा लिया।

ईई पीएमजीएसवाई का मिला रेयर ब्लड ग्रुप, किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में ईई पीएमजीएसवाई नवीन मेहता ने रक्तदान किया। इस दौरान पहले उनकी रक्त जांच की गई जिसमें उनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव मिला। इसी तरह डीपीएम रंजना पैंकरा ने भी रक्तदान किया। शिविर में जिलास्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी जरूरतमंदों की रक्षा के लिए रक्तदान किया।  कलेक्टर की लोगों से रक्तदान कर मानव सेवा में सहयोग करने की अपील के फलस्वरूप आमजन भी स्वप्रेरणा से रक्तदान करने आगे आए।

कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ भी आया सामने
कोरिया जिला औषधि विक्रेता संघ ने रक्तदान शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई गयी। केमिस्ट सदस्यों के द्वारा स्वस्फूर्त रक्तदान कर इस मानवीय कार्य में अपना योगदान दिया गया। संघ के द्वारा रक्तदाताओं के लिए एनर्जी ड्रिंक के साथ फल की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर रक्तदाताओं को जिला प्रशाशन द्वारा प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। संघ की ओर से इस कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, अमित सिंह, विकास सिंह, अभिषेक बड़ेरिया, नंदकिशोर राजवाड़े, वैभव गुप्ता, सौरभ गुप्ता एवम अन्य सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news