कोरिया

अंधेरगढ़ नाला पर बनेगी पुलिया
21-Apr-2022 6:49 PM
अंधेरगढ़ नाला पर बनेगी पुलिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 अप्रैल। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक की पहल रंग लाई है। विधानसभा क्षेत्रांतर्गत भरतपुर विकासखण्ड में स्थित नवीन ग्राम पंचायत कर्री और ग्राम पंचायत चिड़ौला को जोडऩे वाले अंधेरगढ़ नाला पर 80 लाख रूपए की राशि से पुलिया निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। बहुप्रतीक्षित पुलिया के लिए राशि मंजूर होने पर विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत और लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।

ज्ञात हो कि एक माह पूर्व ग्राम पंचायत कर्री और चिड़ौला में विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान ग्रामीणों ने विधायक गुलाब कमरो को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए अंधेरगढ़ नाला पर पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग की थी और इतनी जल्दी उनकी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है। कर्री और चिड़ौला दोनों पंचायतों को जोडऩे वाले अंधेरगढ़ नाला पर बहुप्रतीक्षित पुलिया बनने से लगभग 5 हजार जनता को लाभ पहुंचेगा, वहीं इस पुल के बनने से ग्राम माड़ीसरई और हरचोका की बीच दूरी भी लगभग 15 किलोमीटर सिमट कर कम हो जाएगी। पहले ग्रामीणों को माड़ीसरई से हरचोका जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी।

अब बरसात में भी राशन उठाने में नहीं होगी कठिनाई

ग्रामीणों को सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती थी। बरसात के मौसम में अंधेरगढ़ नाला पर पुल नहीं होने की वजह से कर्री और चिड़ौला ग्राम पंचायत का संपर्क टूट जाता था। कर्री के आश्रित ग्राम में राशन दुकान होने की वजह से बरसात के मौसम में ग्रामीण हितग्राहियों को राशन के लिए लगभग 8 किलोमीटर घूमकर जाना होता था, लेकिन अब विधायक की पहल पर पुलिया का निर्माण होने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और बरसात के मौसम में भी हितग्राही समय पर सहजता के साथ राशन का उठाव कर सकेंगे।

बच्चों और पालकों ने ली राहत की सांस

 कर्री और चिड़ौला के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए माड़ीसरई हाई स्कूल जाना होता है, लेकिन बरसात के मौसम में नाला पर पुलिया नहीं होने की वजह से उन्हें लगभग 15 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। अब पुल का निर्माण होने से वे भी कम दूरी तय कर बरसात के दिनों में भी सहजतापूर्वक स्कूल आवागमन कर सकेंगे, जिससे उनकी पढ़ाई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। पुल की सौगात मिलने से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।

अंतिम छोर तक विकास का लाभ पहुंचा रही सरकार

क्षेत्र के उत्तरोत्तर विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाले विधायक गुलाब कमरो का कहना है कि प्रदेश की भूपेश सरकार समाज के अंतिम छोर तक विकास का लाभ पहुंचा रही है। जल, जंगल, जमीन सहित हर तरह के स्थानीय समुदायों का अधिकार सुनिश्चित करना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना प्रदेश  सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का मोहताज विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत आज विकास के मामले में शिखर पर पहुंच रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news