कोरिया

स्वास्थ्य शिविर में 22 सौ लाभान्वित, बीएमओ डॉ. सिदार और पत्नी करेंगी अंगदान
21-Apr-2022 6:54 PM
स्वास्थ्य शिविर में 22 सौ लाभान्वित, बीएमओ डॉ. सिदार और पत्नी करेंगी अंगदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 21 अप्रैल। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव का स्वरूप प्रदान करते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर 20 अप्रैल को सिविल अस्पताल सारंगढ़ में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।  एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 2197 मरीज लाभान्वित हुए।

बीएमओ डॉक्टर सिदार ने बताया कि एक दिवसीय इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हड्डी रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, मेडिसिन विशेषज्ञ, कैंसर स्क्रीनिंग, दंत चिकित्सा विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग, मोतियाबिंद स्क्रीनिंग,  टीवी स्क्रीनिंग, रक्तचाप, शुगर जांच एवं सभी प्रकार की पैथोलॉजी जांच सेवा निशुल्क प्रदान की गई। इस शिविर में आयुष विभाग का भी स्टाल लगा हुआ था जिनके द्वारा मरीजों को निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

इस शिविर में शांति सीता सेवा समिति के द्वारा मरीजों एवं उनके साथ आए लोगों के लिए शीतल पेय जल, नींबू शरबत के साथ खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी। जिसकी तारीफ समस्त अतिथि, अस्पताल के डॉक्टर एवं मरीजों के परिजनों के द्वारा की गई। बीएमओ डॉक्टर सिदार ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में हेल्थ आईडी कार्ड एवं परिवार के प्रत्येक सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील कियें। यह कार्ड आपके व परिवार के भविष्य में बहुत ज्यादा फायदा प्राप्त करवायेंगी। इसी तारतम्य में बीएमओ डॉ सिदार धर्मपत्नी डॉ सिदार द्वारा अस्पताल को अंगदान की घोषणा किए, वहीं विधायक प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा द्वारा नेत्रदान किए जाने की घोषणा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे के साथ ही साथ अन्य कांग्रेसी नेता उक्त कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थित दियें।

मुख्य अतिथि उत्तरी गनपत जांगड़े ने जन समुदाय से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही हृदय से संबंधित रोग हेतु आहार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे ने कहा कि मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं व इलाज की गुणवत्ता में संतोष व्यक्त करते हुए मरीजों के शिविरों में निरंतर सहयोग करने की बात उनके द्वारा कही गई। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि डिजिटल आईडी कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर बनवाने की अपील की जो बीमारी के समय इलाज में मददगार साबित होगी।

कार्यक्रम में पार्षद  सरिता गोपाल के साथ ही साथ अन्य पार्षद और रायगढ़ से डॉक्टरों की टीम आई हुई थी ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news