कोरिया

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 24 से, विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
22-Apr-2022 6:47 PM
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 24 से, विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 22 अप्रैल। स्कूलों के पट कल के बाद 24 अप्रैल से बंद हो जायेगे।  पहली बार प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए अप्रैल महीने में ही सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में अपै्रल खत्म होने के पूर्व ही ग्रीष्मावकाश दे दिया गया है। जिससे कि बच्चों को अब भीषण गर्मी से बडी राहत मिल गयी है। छोटे बच्चे स्कूल से अवकाश होने के बाद खेलते कुदते हुए घर तपती धूप के बीच पहॅुचते थे, जिसे लेकर अभिभावकों की चिंता लगी रहती थी लेकिन अब राहत मिल गयी।

जानकारी के जिले में प्राईमरी व मिडिल में इन दिनों एंडलाईन आंकलन चल रहा हैं। प्राईमरी में 23 अप्रैल को एंडलाईन आंकलन समाप्त हो जायेगा और इसके बाद रविवार  24 अप्रैल से ग्रीष्मवकाश शुरू हो रहा है। वहीं मिडिल स्कूल के कक्षाओं के लिए अंतिम एंडलाईन आंकलन  सोमवार 25 अप्रैल को अंतिम है जिसके बाद मिडिल स्कूलों के बच्चों को भी अवकाश मिल जायेगा। इसके बाद  15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है और नया शिक्षा सत्र  16 जून से शूरू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश सरकारी के साथ निजी विद्यालयों में भी लागू होगा। इस आदेश के साथ ही प्राईमरी व मिडिल स्कूल में एंडलाईन आंकलन के लिए जारी शिड्युूल में परिवर्तन कर प्रतिदिन आंकलन करने के संशोधिता समय सारणी जारी की गयी है। पहले एक आंकलन के बाद विद्यार्थियों केा तैयारी के लिए गेप दिया गया था।

वहीं आंकलन में बच्चों की उपस्थिति को स्वैच्छिक कर दिया गया है, बच्चे यदि आते है तो उनका आंकलन किया जायेगा। इसके पूर्व शिक्षा विभाग ने आदेश गर्मी को देखते हुए आदेश जारी किया था कि 15 अप्रैल के पश्चात स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी, जबकि दूसरे दिन 16 अपै्रल से मिडिल स्कूलों में एंडलाईन आंकलन शुरू हो रहा था और प्राईमरी में  18 अपै्रल से एंडलाईन आंकलन शुरू किया गया।

शिक्षक प्रशिक्षण व अन्य गतिविधियों में 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा  स्कूलों में ग्रीष्मावकाशत्र के आदेश जारी करने के साथ ही शिक्षक असमंजस में पड़ गये थे, जिसके बाद एक नया आदेश जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि यह अवकाश शिक्षकों के लिए भी होगा, लेकिन इस दौरान शिक्षक प्रशिक्षण सहित स्कूल के अन्य प्रशासनिक कार्य यथावत करेगे। जिले मे मुख्यमंत्री के आगामी माह में दौरा कार्यक्रम केा देखते हुए जिले भर में प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा चल रहा है और स्कूलों  में सभी तरह के व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news