कोरिया

पृथ्वी दिवस पर स्कूल में विविध प्रतियोगिताएं
23-Apr-2022 7:56 PM
पृथ्वी दिवस पर स्कूल में विविध प्रतियोगिताएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 अप्रैल।
एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

सर्वप्रथम जल संरक्षण विषय के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा जल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि किन उपायों के माध्यम से जल को संरक्षित किया जा सकता है।

इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में चित्रकला में कक्षा तीसरी से काव्या आदित्य तथा अदीबा हसन प्रथम, श्रेष्ठ वर्मा द्वितीय, कक्षा चौथी में रोल प्ले प्रतियोगिता में अमय केशरवानी प्रथम हितेश गुप्ता द्वितीय, कक्षा चौथी ब में तनीषा बोथरा प्रथम प्रीशा पोद्दार द्वितीय, वहीं कक्षा पांचवी में भाषण में बिरासी अग्रवाल प्रथम व आदित्य कुमार साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

संस्था के डायरेक्टर संजीव ताम्रकार, आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल, ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़ व तोशी अग्रवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम को सफल बनाने एवं छात्रों का मार्गदर्शन करने में शाला की शिक्षिका अंशुल वर्मा, निखत अहमद, मनोज केशरवानी, राज पांडेय, प्रिया चक्रवर्ती, सालेहा परवीन, तनु सोनी, फातिमा सोगरा, सपना दास तथा माया सिंह का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news