कोरिया

मनेन्द्रगढ़ अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रोचक मुकाबला
23-Apr-2022 7:58 PM
मनेन्द्रगढ़ अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रोचक मुकाबला

बराबर मत मिले, संजीवन व रामनरेश का एक-एक साल का कार्यकाल तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 अप्रैल।
मनेंद्रगढ़ अधिवक्ता संघ के दो वर्षीय कार्यकाल को लेकर चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता संजीवन लाल व रामनरेश पटेल को बराबर मत मिलने पर निर्वाचन अधिकारी ने सिक्का उछालकर निर्णय लिया, जिसमें संजीवन लाल के प्रथम व रामनरेश पटेल के दूसरे वर्ष के कार्यकाल के लिए सहमति बनी।

अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता तेजा राम राय को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक अधिकारी कैलाश विश्वकर्मा व महजबीन खान को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। चुनाव में कुल 121 मतदाताओं में से 113 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए संजीवन लाल व रामनरेश पटेल दोनों उम्मीदवार थे, जिसमें से अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर रही।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए 113 मत पड़े, जिसमें से 1 मत अवैध होने के कारण दोनों उम्मीदवार को बराबर-बराबर 56 -56 मत प्राप्त हुए। इस पर निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सिक्के को उछाल निर्णय लिया गया, जिसमें प्रथम पारी एक वर्ष के लिए अधिवक्ता संजीवन लाल व दूसरे वर्ष के कार्यकाल के लिए रामनरेश पटेल की सहमति बनी।

वहीं उपाध्यक्ष (पुरुष) पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया, जिसमें विजयी उम्मीदवार कमलेश पांडेय को 44 मत, तुलसी शंकर गुप्ता को 36 मत और प्रहलाद श्रीवास्तव को 32 मतों पर संतोष करना पड़ा तथा उपाध्यक्ष (महिला) पद के कुल 2 महिलाओं ने अपना भाग्य आजमाया, जिसमें विजयी उम्मीदवार पूनम गुप्ता को 59 मत और सविता गुप्ता को 50 मत प्राप्त हुए।

संघ के सचिव पद पर पूर्व चुनाव में एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे सूरजभान सिंह व राजकुमार गुप्ता ने पुन: सचिव पद के लिए नामांकन भरा था। सचिव पद पर विजयी उम्मीदवार सूरजभान सिंह को 59 मत और राजकुमार गुप्ता को 50 मत पर संतुष्ट होना पड़ा।

इसी तरह संघ के चुनाव में सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रभारी के पद पर प्रदीप शर्मा, पुस्तकालय प्रभारी के लिए मनीष सोनी, कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप जायसवाल, सह सचिव के लिए रामकुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा संघ के कुल 5 कार्यसमिति सदस्य के लिए 7 लोगों ने अपना भाग्य आजमाया, जिसमें यार साय राजवाड़े, आलोक अग्रवाल, सुनील चौबे, राजेश गुप्ता व आशीष राय को सफलता मिली। सम्पूर्ण जानकारी अधिवक्ता संजय गुप्ता के द्वारा प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news