कोरिया

सडक़ अधूरा, निर्माण सामग्री गिराया बाद में उठा ले गये
24-Apr-2022 3:05 PM
सडक़ अधूरा, निर्माण सामग्री गिराया बाद में उठा ले गये

सोनहत के बेलार्ड गांव का हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 24 अपै्रल।
कोरिया जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो का भूमिपूजन हुआ, निर्माण सामग्री भी मौके पर पहुंची, बाद मेंं निर्माण सामग्री को कोई और ले गया, ऐसे में आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया, वहीं सीसी सडक़ कार्य तो हुआ परन्तु 19 मीटर सडक़ का निर्माण आज तक अधूरा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधूरे निर्माण की कहानी बन कर रहा है ग्राम पंचायत रावतसरई।  

जानकारी के अनुसार सोनहत जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रावतसरई के वनांचल ग्राम बेलार्ड में वर्ष 2019 में सीसी सडक निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से मीडिल स्कूल तक किया गया था, मीडिल स्कूल तक सीसी सडक़ के लिए जगह भी छोड़ी गई, कुल 19 मीटर सडक़ निर्माण नहीं हो सका। ग्रामीणों के अनुसार स्कूल के गेट तक सीसी सडक़ का निर्माण कार्य कराया जाना था, लेकिन इसके लगभग 19 मीटर पहले ही सडक़ निर्माण कार्य बंद कर दिया गया जो आज तीन साल में भी दुबारा शुरू नहीं हुआ। वहीं जितनी दूरी तक सीसी सडक बनायी गयी है सडक़ के दोनों ओर मिट्टी भरी नहीं गयी है जिसके कारण सीसी सडक के दोनों ओर जमीन से सीसी सडक के उंचाई पर है जिसके कारण आवागमन के लिए खतरनाक बना हुआ है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।  ग्रामीणों के अुनसार ग्राम बेलार्ड में मुख्य मार्ग से स्कूल तक स्वीकृत सीसी सडक निर्माण काये में लगे मजदूरों को उनकी मजदूरी राशि उनके बैंक खातों में न देकर हाथों में नगद मजदूरी राशि प्रदान की गयी। काम मनरेगा के तहत नहीं कराया गया था।

ग्राम बेलार्ड में मुख्य मार्ग से मीडिल स्कूल सडक़ निर्माण कार्य में अनियमितता देखने को मिल रही है। स्वीकृत लंबाई से कम लंबाई की सडक़ निर्माण कार्य कराया गया है। वहीं अधूरे बची सीसी सडक़ निर्माण के लिए मटेरियल गिराया गया था, ग्रामीणों ने बताया साथ ही यह भी बताया कि अधूरी सडक़ को पूरी करने के लिए मटेरियल गिराने के बाद कार्य चालू नही़ किया और कुछ समय बात गिराये गये मटेरियल को उठा लिया गया इसके बाद कभी भी सडक़ निर्माण कार्य को पूरा करने की पहल नहीं की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news