कोरिया

प्रशासन इलेवन ने पत्रकारों को हराया
25-Apr-2022 7:36 PM
प्रशासन इलेवन ने पत्रकारों को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 25 अपै्रल। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के रामानुज मिनी स्टेडियम में बीते 24 अपै्रल की रात्रि में कोरिया वैली क्रिकेट कप 2022 का शुभारंभ संसदीय सचिव व बैकुंठपुर क्षेत्र की विधायक अंबिका सिंहदेव ने किया। शुभारंभ मैच कोरिया क्रिकेट वैली कप 2022 प्रशासन इलेवन एवं पत्रकार इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें प्रशासन इलेवन ने 10 गेंद रहते जीत हासिल कर ली।  कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने विजयी चौका लगा कर मैच को अपने नाम कर दिया।

कोरिया वैली क्रिकेट कप 2022 का शुभारंभ अवसर पर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने कहा कि प्रशासन व पत्रकारों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक अच्छी पहल है। उन्होने कहा कि खेल भावना के साथ किसी खेल को खेलना चाहिए। जिससे स्वस्थ मनोरंजन के साथ अनुशासन भी सिखता है। क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान कलेक्टर कोंरिया कुलदीप शर्मा ने कहा कि खेल से अच्छी टीम भावना का विकास होता है। उन्होने प्रशासन इलेवन की जीत पर कहा कि यह कोरिया की टीम भावना की जीत हुई है। कोशिश रहेगी कि आगे भी निरंतर इस तरह की प्रतियोगिता हेा जिससे कि फीट रहे और अच्छी समन्वय बनी रहे। कोशिश करे की जिस तरह खेल भवना का परिचय दिया उसी तरह कोरिया को आगे बढाने की दिशा में भी परिचय देंगे।

टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना शुरू किया। 10 ओवर के मैच में पत्रकार इलेवन ने 2 विकेट खोकर 82 रन बनाए, पत्रकार इलेवन के  खिलाडियों के द्वारा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। प्रशासन इलेवन की टीम में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर फिल्डिग की जबकि जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने स्टंप के पीेछे कुछ ओवर कीपिंग की उसके बाद एक ओवर बॉलिंग के साथ क्षेत्ररक्षण में भी रन रोके। प्रशासन इलेवन 82 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी, ओपनर रूद्र नारायण मिश्रा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद संतोष ओहदार के धमाके दार प्रदर्शन से पत्रकार इलेवन के हाथ से बाजी निकल गई, संतोष ओहदार ने मात्र 16 गेदों में 49 रन बनाए, उन्होनें अपनी पारी में 5 छक्के जड़ दिए, उन्हें मैन आफ दी मैच चुना गया। कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने बैटिंग के दौरान चौका लगाकर प्रशासन इलेवन को जीत दिलाई।

आयोजित इस प्रतियोगिता के अवसर पर संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, पूर्व नपा अध्यक्ष स्व तीरथ गुप्ता की पत्नी नूरजहॉ, नपा अध्यक्ष नवीता शिवहरे, शिवपुर चरचा नपा अध्यक्ष लालमुनि यादव, पार्षद अन्नपूर्णा सिंह,  कोरिया एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सीईओं कुणाल दुदावत, सूरजपुर एसपी श्री अग्रवाल सहित के साथ कोरिया सर्व विकास समिति के संरक्षक देवेन्द्र तिवारी, पंकज गुप्ता, विवेक गुप्ता, सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के साथ पत्रकार इलेवन की टीम उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news