कोरिया

मानव उत्थान सेवा समिति ने बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री
25-Apr-2022 8:34 PM
मानव उत्थान सेवा समिति ने बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री

मुंह मीठा कराकर नौनिहालों का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 अप्रैल।
शहर से लगे चनवारीडांड में संचालित मानव सेवा उत्थान समिति ने आजाक प्राथमिक शाला मौहारपारा मनेंद्रगढ़ में बच्चों को मिठाई खिलाकर शिक्षण सामग्री वितरण किया। इस दौरान सतपाल महाराज की शिष्या महात्मा कांति बाई ने विद्यालय के 55 बच्चों को मिठाई खिलाकर शाला में उनका स्वागत किया।

महात्मा कांति बाई ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि ये शिक्षा से वंचित न हो पाएं, इसलिए मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण किया जा रहा है।

 इस दौरान मुख्य रूप से शाला की प्रधानाध्यापक सेलेस्ना एक्का, वार्ड पार्षद जमील शाह, प्रांत संयोजक राजेश्वर सिंह, मंडल प्रमुख महोदर राम, मंडल संयोजक उदय चंद, उप मंडल प्रमुख सखन आयम, जिला प्रमुख बाबूलाल, उप जिला प्रमुख मोतीलाल सिंह, जिला प्रशिक्षक सेवक राम राजवाड़े, टोली नायक धर्मजीत, लालाराम, पवन कुमार, नरोत्तम, सुनीता रजक एवं यूथ विंग के सावित्री, सरस्वती, सरोज, उदयभानु, अंशुल, छत्तीसगढ़ कोआर्डिनेटर राजू मानिकपुरी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news