कोरिया

कंचनपुर में बनेंगे नवीन जिला अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल
26-Apr-2022 3:22 PM
कंचनपुर में बनेंगे नवीन जिला अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल

29 को मुख्यमंत्री करेेंगे वर्चुअल भूमिपूजन- अंबिका सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 26 अपै्रल।
कोरिया जिले के नवीन जिला अस्पताल और एमसीएच (मातृ और शिशु चिकित्सालय) का भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे, 29 अप्रैल को होने वाला यह भूमिपूजन वर्चुअल होगा। उक्त जानकारी बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने पत्रकार वार्ता में कही। गौरतलब है कि बीते साढ़े तीन से अटका नवीन जिला अस्पताल के काम को अब जाकर गति मिलेगीं।

प्रेसवार्ता मेें संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने बताया कि कोरिया जिले में स्वास्थ्य सुविधाओंं मे बढ़ोतरी को लेकर यह बड़ा कदम है, नवीन जिला अस्पताल के लिए भूमि चयन, टेंडर प्रक्रिया और फिर वर्क आर्डर हो चुका था, 29 अप्रैल को राज्य के मुखिया भूपेश बघेल वर्चुअल भूमिपूजन करेगें, जिसके बाद काम शुरू हो जाएगा। बैकुंठपुर के कंचनपुर मेे दोनों अस्पताल बनाए जाएगेंं। कंचनपुर में 2020 में कोविड अस्पताल का निर्माण करवाया गया है, यही स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय भी है, कई भवन यहां खाली पड़े है, ऐेसे में यहां 11 एकड़ भूमि का चयन को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। यह पूरा क्षेत्र मेडिकल हब के रूप में जाना जाएगा। अब सिर्फ निर्माण कार्य शुरू होना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान जिला अस्पताल को बेहतर बनाने का प्रयास जारी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों को यहां लाने का प्रयास जारी हैं।

साढ़े तीन साल लगे शुरू होने में
विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के विधायक बनते ही संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने जिला अस्पताल का पहला दौरा किया, और नवीन जिला अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की, तत्कालीन कलेक्टर को उन्होंने 10 एकड़ भूमि देखने को कहा, जिसके बाद जिला ड्रग हाउस कंचनपुर स्थित भूमि का चयन कर लिया गया, इसी बीच कलेक्टर डोमन सिंह का स्थानांतरण हो गया, जिसके बाद आए कलेक्टर सत्यनारायण राठौर ने स्थान का परिवर्तन कर विवादित अदला बदली भूमि पर नवीन जिला अस्पताल बनाने की घोषणा कर दी, जबकि उक्त भूमि मात्र 6 एकड़ थी, जिस कारण एक साल तक नवीन जिला अस्पताल का काम आगे नहीं बढ पाया उनके स्थानांतरण के बाद कलेक्टर श्याम धावड़े ने नवीन जिला अस्पताल के स्थल चयन पर मुहर लगाई, यहां अदला बदली की प्रक्रिया पूरी की और इसका टेंडर से लेकर कार्य आदेश तक करवाने में उन्होंने पूरी शिद्दत से काम किया।


वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव हर हाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भूमिपूजन के लिए कई माह से प्रयासरत थी, हाल की कुछ मिनट के लिए चरचा पहुंचे मुख्यमंत्री से उन्होंने भूमिपूजन का आग्रह किया, उसके बाद वो रायपुर गई और मुख्यमंत्री से चर्चा कर इसी माह भूमिपूजन कर कार्य शुरू करवाने को लेकर चर्चा की, जिसके बाद अब 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री वर्चुअल भूमिपूजन कर नवीन जिला अस्पताल के कार्य की शुरूआत करेगें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news