कोरिया

ओएसडी की नियुक्ति से नवोदित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में हर्ष की लहर
26-Apr-2022 4:36 PM
ओएसडी की नियुक्ति से नवोदित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में हर्ष की लहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 अप्रैल।
नवोदित जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में राज्य शासन द्वारा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के रूप में पीएस धु्रव की पदस्थापना किए जाने से मनेंद्रगढ़ में हर्ष की लहर है। नागरिकों ने आतिशबाजी एवं मिष्ठान्न वितरण कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत व सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के प्रति तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर यहां नागरिकों द्वारा वर्ष 1983-84 में वृहद क्रमिक आमरण अनशन किया गया था जो कि 84 दिनों तक चला था। क्रमिक भूख हड़ताल, कफ्र्यू, जेल भरो आंदोलन, 11 दिनों का महाबंद, 11 माह तक आमरण अनशन, स्वस्फूर्त ऐतिहासिक आंदोलन का देश गवाह है। बावजूद इसके मनेन्द्रगढ़ को जिले के रूप में उसका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा था, लेकिन 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले का पुनर्गठन करते हुए 4 नए जिलों की घोषणा की और जैसे ही नवगठित जिलों में उन्होंने मनेंद्रगढ़ का नाम लिया, एक साथ समूचे शहर में लोगों ने एक साथ होली और दीपावली का वातावरण निर्मित कर दिया।

इधर, जिले की घोषणा होने के बाद ओएसडी की नियुक्ति में विलंब होने पर जिले को लेकर कई बार अटकलों का बाजार गर्म रहा, लेकिन यहां की जनता ने हमेशा यह सोचकर अपना धैर्य बनाए रखा कि भूपेश है तो भरोसा है। आखिरकार जिले को लेकर सतत प्रयासरत रहे विधायक गुलाब कमरो की पहल रंग लाई और जैसे ही राज्य शासन ने नवोदित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में ओएसडी की नियुक्ति की जिले को लेकर संशय के बादल छट गए और सभी ने इसके लिए प्रदेश सरकार को बधाई प्रेषित करते हुए आत्मीय आभार व्यक्त किया।

सरकार ने जीता लोगों का दिल
प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अधिवक्ता रमेश चंद्र सिंह ने ओएसडी की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के प्रति समस्त जनता की ओर से बधाई प्रेषित करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता अधिवक्ता सिंह ने कहा कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग वर्ष 1980 से की जा रही थी। इसके लिए ऐतिहासिक आंदोलन भी हुए।

प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का दिवास्वप्र दिखाया, लेकिन उसे कभी साकार नहीं किया, लेकिन प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने विधायक गुलाब कमरो की पहल पर बहुप्रतीक्षित जिले की सौगात देकर यहां के लोगों का दिल जीत लिया है।

आदेश जारी होते लगा बधाईयों का तांता
नवीन जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में राज्य सरकार द्वारा ओएसडी की नियुक्ति आदेश जारी करने के साथ ही राज्यमंत्री कमरो को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनसे से सौजन्य भेंटकर उन्हें पुष्पगुच्छ सौंपकर एवं मिष्ठान्न खिलाकर हृदय से आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news