कोरिया

मनेन्द्रगढ़ कप-2022 क्रिकेट स्पर्धा का रंगारंग शुभारम्भ
27-Apr-2022 7:44 PM
मनेन्द्रगढ़ कप-2022 क्रिकेट स्पर्धा का रंगारंग शुभारम्भ

मनेन्द्रगढ़, 27 अप्रैल। मेरा बचपन इस शहर में बीता है। मेरा घर यहां है और मैं यहीं पढ़ा-लिखा हूँ, इसलिए यहां से मुझे ज्यादा स्नेह है। आप जितना सोचे नहीं होंगे उससे ज्यादा करूंगा। यह मेरी जिम्मेदारी है। मैं बोलता नहीं हूँ। फेसबुक में आता नहीं हूँ, लेकिन काम करके दिखाता हूँ।

उक्त बातें मुख्य अतिथि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने प्रेसीडेंट क्लब मनेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित मनेंद्रगढ़ कप-2022 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, सेवानिवृत्त प्राचार्य एलएन सिंह, लखन लाल श्रीवास्तव, एल्डरमेन मो. अबरार, ज्योति मजूमदार, गिरधर जायसवाल, पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार, नागेंद्र जायसवाल, अजमुद्दीन अंसारी, जमील शाह, अजय जायसवाल, गोपाल गुप्ता, आदित्यराज डेविड, सपन महतो, शिवनारायण यादव, ऊषा यादव, इमरान खान, जफरून्निशा शाह, व्यंकटेश सिंह, सरदार जनप्रीत सिंह खनूजा, चेंबर के पंकज जैन, संजीव ताम्रकार, संजय सेंगर, मनीष अग्रवाल, संतोष मांझी सहित नगर के गई गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत क्लब के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया।

स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित होगा मनेंद्रगढ़
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर सुव्यवस्थित खेल मैदान के लिए क्लब के अध्यक्ष आशीष सिंह के द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने पर विधायक कमरो ने खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों से भरे मिनी स्टेडियम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रदेश के संवेदनशील और ऊर्जावान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल प्राधिकरण के अलावा राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया है। उन्होंने कहा कि खेल में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि स्टेडियम की चिंता करने की जरूरत नहीं है। ग्राउंड को घास लगाकर और भी बेहतर और व्यवस्थित किया जाएगा।

खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विधायक कमरो ने कहा कि पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने मनेंद्रगढ़ को स्पोर्ट्स के हब के रूप में विकसित किए जाने की भी बात कही।

विधायक ने मंच से दी श्रद्धांजलि
प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व शहर में समाजसेवी कार्यों एवं खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सहर्ष समर्पित रहने वाले स्व. सरदार हरचरण सिंह खनूजा, संजय पोद्दार एवं मास्टर याकूब खान को श्रद्धांजलि दी गई। विधायक गुलाब कमरो ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि वे हमेशा याद किए जाते रहेंगे। साथ ही खेल प्रतिभाओं को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए लालायित रहने वाले जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे स्व. संजय पोद्दार की स्मृति में भव्य खेल स्पर्धा आयोजित किए जाने की बात कही।

मनेंद्रगढ़ होगा जिला मुख्यालय
नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में ओएसडी की नियुक्ति होने पर विधायक कमरो ने सभी को बधाई दी और मंच से जैसे ही यह विश्वास दिलाया कि नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में होगा, स्टेडियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि नवीन जिले में अब विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि गर्व का विषय है कि इस साल वार्डवार आयोजित टूर्नामेंट नए जिले में हो रहा है।

नपाध्यक्ष ने की आयोजन की सराहना
नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से खेल भावना का परिचय देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी साथ ही खेल प्रतिभाओं को उभारने प्रेसीडेंट क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए नपा द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही।

भगत सिंह वार्ड 17 ने जीता उद्घाटन मैच
विधायक गुलाब कमरो ने बॉल को करारा शॉट लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच सुभाष वार्ड क्र. 8 और भगत सिंह वार्ड क्र. 17 के मध्य खेला गया। वार्ड क्र. 8 की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। निर्धारित 12 ओवर में वार्ड क्र. 17 की टीम ने 2 विकेट खोकर 189 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। वार्ड क्र. 17 के खिलाड़ी अभिषेक बड़ेरा ने 39 गेंदों में 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्र. 8 के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके 2 विकेट जल्दी गिर गए और पूरी टीम 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। इस प्रकार वार्ड क्र. 17 की टीम ने 59 रनों से मैच जीत लिया। विधायक गुलाब कमरो की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 85 रन बनाकर 4 विकेट लेने वाले वार्ड क्र. 17 के हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक बड़ेरा को पार्षद ऊषा यादव, शिवनारायण यादव एवं अजमुद्दीन अंसारी के द्वारा प्रदान किया गया। मैच के अंपायर केशव राजव अजय सिंह वहीं स्कोरिंग शुभम सिंह व पीयूष गुप्ता ने की।

आज के मैच
मनेंद्रगढ़ कप-2022 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन 28 अप्रैल को पहला मैच सायं 7 बजे वार्ड क्र. 3 और 18 तथा दूसरा मैच रात्रि 9 बजे से वार्ड क्र. 6 व 12 के मध्य खेला जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news