कोरिया

अवैध खुदाई कर तालाब को पाट रहे, निस्तारी की होगी समस्या
29-Apr-2022 2:41 PM
अवैध खुदाई कर तालाब को पाट रहे, निस्तारी की होगी समस्या

सरपंच व ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 29 अपै्रल।
कोरिया जिले के खडगवां जनपद क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध रूप से क्रेसर का संचालन किया जा रहा है जिस पर जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस तरह के एक मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया को शिकायत देकर संचालित क्रेशर लीज निरस्त कर जुर्माना लगाने की मांग की है।

इस संबंध में मिली शिकायत के अनुसार खडगवॉ जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैनारी में संचालित क्रेशर द्वारा किया जा रहा है। जिनके द्वारा अवैध रूप से विगत 7-8 वर्षो से लगातार उत्खनन कर क्रेशर का संचालन किया जा रहा है। पास में ही गॉव का पुराना तालाब उसे भी पाटा जा रहा है एवं तालाब का पानी गंदा हो गया है। जबकि उक्त तालाब गॉव के निस्तारी के लिए काम जाता है। क्रेशर के कारण तालाब गंदा करने के साथ ही उसे पाटा जा रहा है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि इसके संबंध में पूर्व में पटवारी एवं तहसीलदार को आवेदन दिये गये थे, लेकिन उनके द्वारा इस दिशा में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम पैनारी में संचालित क्रेशर का लीज समाप्त कर उस पर जुर्माना लगाया जाये। वहीं एक अन्य शिकायत में ग्राम पंचायत पैनारी के सरपंच व ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिये शिकायत में बताया कि ग्राम पैनारी प्राशा नवापारा के स्कूल ग्राउण्ड को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा शासकीय भूमि में सामुदायिक भावन एवं वृक्षारोपण को अतिक्रमण किया जा रहा रहा है, जिसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी, जिस पर कार्यवाही की मांग की गयी।

विकलांग पुत्र को पेंशन की मॉग
नगर पंचायत नई लेदरी के वार्ड क्रंमांक 14 निवासी आवेदिका ज्योति ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत नई लेदरी केा आवेदन देकर अपने विकलांग पुत्र को पेंशन जारी करने की मांग की। अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि नपा में हुई विद्युत दुर्घटना में उसके पुत्र सतीश कुमार वंसल शारीरिक रूप से 80 प्रतिशत अक्षम हो गया है। वहीं गरीबी एवं अक्षमता के कारण मै उसका सही तरीके से शिक्षा एवं पालन पोषण नहीं कर पा रहा है। ऐसी स्थिति में मेरे पुत्र सतीश बंसल के नाम पर विकलांग पेंशन दिये जाने की मांग की। इसके पूर्व आवेदिका ज्योति ने थाना प्रभारी झगराखांड को देकर शिकायत की थी जिसमें उल्लेख कर बताया कि उसके घर के पास ही नगर पंचायत द्वारा गोठान का निर्माण कराया गया है जिसके चारों ओर लोहे की जाली लगायी गयी है, पास में 11 केवी तार नीचे झुल रहा है। जिसके संबंध में मोहल्ले वासियों के द्वारा शिकायत की गयी थी कि इससे कभी भी दुर्घटना घटित सकती है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news