कोरिया

श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन की तैयारियां जोरों पर
29-Apr-2022 8:26 PM
श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन की तैयारियां जोरों पर

अक्षय तृतीय से शुरू होगा 72 घंटे का संकीर्तन

मनेन्द्रगढ़, 29 अप्रैल। रेलवे कॉलोनी मनेन्द्रगढ़ में विश्व कल्याण की मंगलकामना को लेकर श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन की 53वींं वर्षगांठ मनाई जा रही है। आयोजन को लेकर रेलवे कॉलोनी परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

रेलवे कॉलोनी परिक्षेत्र में 3 मई को रात्रि 9 बजे अधिवास के साथ धार्मिक आयोजन का शुभारंभ होगा जहां श्रद्धालु 72 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन करेंगे। संकीर्तन 4 मई बुधवार को प्रात: साढ़े 6  बजे से प्रारंभ होगा जिसका समापन 7 मई शनिवार की प्रात: साढ़े 6 बजे होगा। इसके उपरांत 7 मई शनिवार को ही चैतन्य महाप्रभु की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया जायेगा जिसके बाद आयोजन स्थल में महोत्सव एवं भंडारा का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर वर्ष 1970 से संचालित अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन अक्षय तृतीय के शुभ मुहुर्त में आयोजित होता है।

इस वर्ष हरिनाम संकीर्तन मंडली तथा परिचालक के रूप में श्री हरिबोल संप्रदाय अंबिकापुर, श्री गौरिया संप्रदाय तातापानी, श्री वासुदेव संप्रदाय पन्ना सतना, श्री निताई गौर संप्रदाय आरागाही एवं श्री राधा गोविंदो संप्रदाय कमलपुर के श्रद्धालु संकीर्तन में शामिल होंगे। श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति के सदस्यों ने क्षेत्र के समस्त धर्मानुरागी जनों से उपरोक्त धार्मिक आयेाजन में सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news