कोरिया

डॉ. विनय ने जन्मदिन पर की भोले बाबा की पूजा-अर्चना, सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना
30-Apr-2022 3:17 PM
डॉ. विनय ने जन्मदिन पर की भोले बाबा की पूजा-अर्चना,  सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 30 अप्रैल। 
आज अपने जन्मदिवस पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल ने मनेंद्रगढ़ स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।  विधायक श्री जायसवाल ने  मनेंद्रगढ़ स्थित श्री सिद्ध बाबा परिसर में 5 लाख रूपए की लागत से टीयूबलर पोल लगाने हेतु घोषणा की। श्री जायसवाल ने कहा कि सिद्ध बाबा पहाड़ी में मनेंद्रगढ़ क्षेत्र की जनता की आस्था जुड़ी हुई है । आगामी दिवस में और जो भी मांग होगी वह मेरी तरफ से हर संभव सहयोग करूँगा।

इसी कर्म में विधायक विनय जयसवाल मनेंद्रगढ़ स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर में चल रहे सुंदरकांड और भंडारा में शामिल हुए।
उन्होंने भंडारा प्रसाद का वितरण भी किया और मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मनेंद्रगढ़ में हुआ नए विधायक कार्यालय का शुभारंभ
विधायक डॉ विनय जायसवाल  ने मनेंद्रगढ़ स्टेशन रोड में अपने नए कार्यालय का फीता काट कर व विधि विधान से पूजा पाठ कर शुभारंभ किया। विधायक डॉ. विनय जयसवाल ने बताया कि नवीन कार्यालय में पर्याप्त जगह है जहां कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण जनप्रतिनिधि गण बैठकर जन समस्याओं के बारे में चर्चा भी कर सकते हैं।  प्रत्येक बुधवार को विशेषकर उनकी उपस्थिति कार्यालय में रहेगी और जन समस्याओं की सुनवाई और निराकरण किया जाएगा। अन्य सभी दिन सोमवार से शनिवार विधायक कार्यालय दिन भर खुला रहेगा। कार्यालय नियुक्त प्रभारी और स्टाफ कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और जनता की समस्याओं से अवगत होकर मुझे बताएंगे, जिससे उन्हें जल्द से जल्द उनका निराकरण हो सके।  

कार्यक्रमों में महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा,पार्षद मनोनीत पार्षद, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयुआई के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मनेंद्रगढ़ शहर से डॉ विनय शंकर सिंह, अध्यक्ष जपं मनेंद्रगढ़, प्रभा पटेल अध्यक्ष नपा मनेंद्रगढ़, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news