कोरिया

3 साल बाद भी सडक़ बनना शुरू नहीं, कई निर्माण अधूरे
02-May-2022 3:31 PM
3 साल बाद भी सडक़ बनना शुरू नहीं, कई निर्माण अधूरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 2  मई।
कोरिया जिले के सोनहत जनपद के वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों में कई निर्माण कार्य 3 वर्षों से अधूरे हैं, इन विकास कार्यों का भूमिपूजन तो हुआ, बाद में मटेरियल भी गिराया गया, कुछ दिनों बाद मटेरियल उठा कर ले गए, सडक़ का निर्माण अब तक अधर में है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सोनहत जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रावतसरई के मुख्य मार्ग से अंवरापारा तक वर्ष 2019 में सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया, इस कार्य में सीसी सडक़ बेहद जरूरी थी, लगभग 200 मीटर सीसी सडक़ का निर्माण होना था। कार्य का भूमिपूजन भी किया गया, लेकिन आज वर्ष 2022 मई तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। इस तरह कार्य स्वीकृति के तीन साल हो जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। जिससे ग्रामीण परेशान हंै।
उनका कहना है कि भूमिपूजन के बाद अंवरापारा के लोगों को उम्मीद जगी थी कि सीसी सडक़ का निर्माण कार्य हो जाने के बाद आवागमन में लोगों को सुविधा मिलेगी, लेकिन सीसी सडक़ लापरवाही की भेंट चढ़ गई।
 रावतसरई के ग्रामीणों ने बताया कि भूमिपूजन के बाद सडक़ निर्माण के लिए मटेरियल भी गिराया गया था, जिससे लगा कि अब काम शुरू होगा, लेकिन कुछ दिनों तक मेटेरियल पड़े रहने के बाद उसे उठा लिया गया, फिर दुबारा कभी मटेरियल नहीं गिरा। ग्रामीणों का कहना है कि आखिर इस कार्य के लिए स्वीकृत राशि कहां गई, यह जांच का विषय है।

शेड निर्माण भी नहीं हुआ शुरू
ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी आश्रम के सामने शेड निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया था, यहां नींव की खुदाई भी हुई थी, परन्तु खुदाई के बाद काम आगे नहीं बढ़ सका, भूमिपूजन के बाद शेड निर्माण का केवल नाम बस आया, उसके बाद उसका निर्माण आज तक नहीं दिख रहा है।

दर्जनों आवास अधूरे
ग्राम रावत सरई में दर्जनों प्रधानमंत्री आवास अधूरे हंै। ऐसा आज से नहीं है, यहां के प्रधानमंत्री आवास मे बड़ा गड़बड़झाला सामने आया था, भाजपा की सरकार में कार्रवाई भी की गई थी, परन्तु कांग्रेस सरकार में यहां के ग्रामीणों के पीएम आवास आज तक कोई देखने नहीं आया, ग्रामीण अपने पक्के घरों में जाने का ख्वाब देख रहे थे जो अब टूट चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news