कोरिया

उल्टी-दस्त के सबसे ज्यादा मामले, टायफाइड भी कर रहा परेशान
02-May-2022 3:52 PM
उल्टी-दस्त के सबसे ज्यादा मामले, टायफाइड भी कर रहा परेशान

भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा बच्चें प्रभावित, अस्पताल में जगह नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 मई।
कोरिया जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हो रहे है, जिले भर से उल्टी दस्त से पीडि़त कई बच्चों से शिशु वार्ड पटा पड़ा है, जबकि पुरूष और महिला वार्ड में एनिमिक रोगी के साथ उल्टी दस्त और टाईफाईड के मरीज भी भर्ती है।

सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की बौछार हुई, जिसके बाद अब लगातार मौसम के साफ रहने के कारण फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल माह में पड़ रही गर्मी से जिला चिकित्सालय के हर वार्ड मरीजों से भरे पड़े है। मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीज दूर दूर से यहां आकर अपना इलाज करवा रहे है। कई मरीज से पड़ोसी जिला सुरजपुर के भी है।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन 3 से 4 मरीज टाईफाइड के आ रहे है, वहीं ऑफ द रिकार्ड कई मरीज निजी लैबों में जांच करा कर घर में रह कर इलाज करवा रहे है। वहीं गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान छोटे छोटे बच्चे है, इनमें ज्यादातर उल्टी दस्त के शिकार है, जिला अस्पताल में शिशु वार्ड पूरा भरा हुआ है, बरामदे में लगाए गए बेड भी भर चुके है। उल्टी दस्त से सिर्फ बच्चे ही प्रभावित नहीं है, पुरूष और महिला भी काफी संख्या में भर्ती है। इसके अलावा एनिमिक महिला और पुरूष भी प्रतिदिन जिला अस्पताल पहुंच रहे है। बैकुंठपुर नगरीय निकाय क्षेत्र में सबसे टाइफाईड के मामले सामने आ रहे है। कचहरी पारा से लेकर कल्पना नगर में कई लोग टाईफाईड से ग्रसित है, कई घरों में तो दो से तीन लोग इससे पीडि़त है।

तेज धूप से दोपहर में सडक़ सुनसान
अप्रैल के बाद मई माह में भी गर्मी की प्रचंडता बढ़ गयी है, जिस कारण शहर की सडकों पर दोपहर में लोगों की आवाजाही कम दिखाई देंने लगी है। इन दिनों दोपहर में वहीं लोग बाहर निकल रहे है, जिन्हें कोई जरूरी काम है, अन्यथा ज्यादातर लोग दोपहर की धूप से बचने के लिए अपने घरों में ही रहना पसंद करते है।  विभिन्न तरह की खीरीदी के लिए शाम ढलने के बाद लोग अपने घर से निकल रहे है।

इस बार भीषण गर्मी पड रही है और गर्मी बढने के साथ ही शीतल पेयजल का कारोबार जमकर हो रहा है। शहर के कई स्थानों पर शीतल पेय पदार्थो की दुकाने लग गयी है। शहर में  कई जगहों पर गन्ना रस की दुकाने लगी हुई है जहॉ गन्ना रस पीने वालों की दिन भर भीड बनी रहती है। इसके अलावा आईसक्रीम, फलुदा सहित अन्य तरह के कंपनियों के विभिन्न प्रकार के शीतल पेय पदार्थो की मॉग बढ़ गयी है और प्रतिदिन इनकी जमकर खरीदी हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news