कोरिया

माटी पूजन कर विधायक कमरो ने दिलाई धरती माता की रक्षा की शपथ
03-May-2022 8:19 PM
माटी पूजन कर विधायक कमरो ने दिलाई धरती माता की रक्षा की शपथ

मनेन्द्रगढ़, 3 मई। अक्षय तृतीया (अक्ती) के अवसर पर जनपद स्तरीय माटी पूजन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पिपरिया स्थित गोठान में सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने परम्परागत रूप से माटी पूजन किया। विधायक ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए उपस्थित जनों को धरती माता की रक्षा की शपथ दिलाई।

विधायक गुलाब कमरो ने पिपरिया स्थित गोठान में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित होटल व फल दुकान, गन्ना रस दुकान, वर्मी खाद उत्पादन, सब्जी उत्पादन व पोल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने अपने हाथों से मल्टीयूटिलिटी सेंटर पिपरिया में महिला स्वसहायता समूहों को राइस मिल, कृषि यंत्र एनपीएम शॉप सौंपा।

 महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान विधायक कमरो ने स्वयं मशीन में गन्ना पेर कर जूस निकाला। साथ ही ट्रेक्टर चलाकर खेती-किसानी के नए कामों की शुरूआत की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक ने ईद और परशुराम जयंती की सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धरती और प्रकृति की रक्षा करने के संकल्प के साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अक्षय तृतीया पर छत्तीसगढ़ में माटी पूजन महाअभियान की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना गया है। इस दिन जिस काम की शुरूआत होती है उसकी पूर्णता निश्चित मानी जाती है।

 इस अवसर पर ओएसडी पीएस धु्रव, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, नयनतारा सिंह तोमर, आरडी साहू, विभोर यादव सहित कृषि विभाग, पशु विभाग, जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच ललिता पिपरिया, सोनमती हस्तिनापुर, भरत सिंह डंगौरा, अमोल सिंह सिरौली आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news