कोरिया

चेक क्लोनिंग, अब तक 7 आरोपी पकड़ाए
04-May-2022 8:33 PM
चेक क्लोनिंग, अब तक  7 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 4 मई।
कोरिया जिले के कलेक्टर कार्यालय के चेक क्लोनिंग मामले में पुलिस को बंटी बबली के नाम से कुख्यात महिला और पुरूष को पकडऩे में सफलता मिली है, अब तक कुल 7 आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है। बंटी बबली को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पहुंची पुलिस टीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी।

कलेक्टर कार्यालय के नजारात शाखा में 21 चेकों को फर्जी तरीके ओरिजल बनाकर 1 करोड़ 29 लाख रू की राशि निकाली गई, वहीं पुलिस ने 1 मई को बिहार के फुलवारी शरीफ से बंटी बबली के नाम से कुख्यात अजमत ताज और नगमी परवीन को गिरफ्तार किया, दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस लेकर चरचा थाने पहुंची। 

पूर्व में अब तक हुई कार्रवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया के कलेक्टर कार्यालय के नाजरात शाखा से बीते 13 अपै्रल को बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि एक करोड़ 29 लाख रूपये की फर्जी चेंक के जरिये राशि निकाल ली गयी है। जिसके बाद 29 लाख रूपये की निकासी पर रोक लगा दी गयी। मामला सामने आने पर संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार द्वारा चरचा कॉलरी थाने में इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471 व 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गयी।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की तीन टीम बनाई गयी और कोरिया सायबर सेल की टीम कार्यालय में बैठकर सहयोग करती रही, जिस पर पुलिस ने बीते 18 अपै्रल को मामले के आरोपी फर्जी खाताधारक अतीश सुभाष गायकवाड़े एवं आदित्य नंदू गायकवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इसके एक सप्ताह में मामले में तीसरा फर्जी खाताधारक आरोपी दीवान सिंह पारते (37) निवासी ग्राम बीरगांव थाना परसवाडा जिला बालाघाट मप्र को बीते 24 अपै्रल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसके दूसरे दिन मामले के चौथे और पांचवे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। 

जानकारी के अनुसार 25 अपै्रल को पुलिस ने आरोपी आरिफ (20) निवासी फुलवारी शरीफ चौराहा पटना बिहार व मो नईम (26) निवासी फुलवारी शरीफ पटना बिहार को गिरफ्तार करने में सफल रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news