कोरिया

काचरडांड़ से मधोरा तक बनेगी पक्की सडक़
04-May-2022 8:37 PM
काचरडांड़ से मधोरा तक बनेगी पक्की सडक़

पौने 5 करोड़ की मंजूरी, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 मई।
विधायक गुलाब कमरो के द्वारा सोनहत क्षेत्र को लगातार सौगात दी जा रही है। विकास कार्यों के अनुक्रम में एक बार फिर से बहुप्रतीक्षित सडक़ काचरडांड़ से मधोरा तक लगभग 5 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दिलाकर विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है।

ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार
साविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक  गुलाब कमरो के प्रयासों से सोनहत क्षेत्रवासियों  की बहुप्रतीक्षित मांग ग्राम काचरडाँड़ से मधोरा तक कुल 4.875 किलोमीटर पक्की सडक़ निर्माण कार्य हेतु 487.77 लाख  (4 करोड़ 87 लाख 73 हजार) की स्वीकृत्ति पर जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना राजवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह, राजन पाण्डेय, अनित दुबे, प्रेम सागर तिवारी, अविनाश पाठक, लव प्रताप सिंह, प्रकाश चन्द्र साहू एवं राम कुमार साहू ने विधायक गुलाब कमरो के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं विधायक ने उक्त सडक़ की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

सडक़ बनने से कई गांवों को होगा लाभ
उक्त सडक़ के बनने से घुघरा, कटगोड़ी, काचरडाँड़ से मधोरा, बसवाही, सोनारी व मझारटोला के लोगों को सीधा लाभ होगा। काचरडाँड़ वासियों के द्वारा लगातार सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सडक़ निर्माण की मांग की जा रही थी। खासकर बरसात के महीनों में इस सडक़ में ज्यादा परेशानी होती थी, लेकिन अब सडक़ निर्माण हो जाने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।

3 साल में कई बहुप्रतीक्षित सडक़ की मिली सौगात
विधायक गुलाब कमरो के द्वारा अपने 3 साल के कार्यकाल मे ही कई बहुप्रतीक्षित सडक़ की सौगात दी गई जिसमें सोनारी, बसवाही, केशगवां और सुंदरपुर पटेल पारा में सडक़ निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि ग्राम कर्री से पोड़ी और धनपुर की सडक़ में अभी निर्माण कार्य जारी है। वहीं सोनहत के उरांव पारा कालेज मार्ग सहित कई सुगम सडक़ का भी निर्माण पूरा हो चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news