कोरिया

विधायक ने 1 करोड़ 37 लाख से अधिक के सडक़ निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
04-May-2022 8:44 PM
विधायक ने 1 करोड़ 37 लाख से अधिक के सडक़ निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

   प्रदेश के मुखिया के आशीर्वाद से क्षेत्र में बह रही विकास की बयार-कमरो    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 मई।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने 1 करोड़ 37 लाख 79 हजार रूपए के सडक़ निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया वहीं आम जनों से सघन जनसंपर्क कर एवं जन चौपाल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी।
बुधवार को विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत घुटरा में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ अंतर्गत 18 लाख 49 हजार की लागत से हाई स्कूल पहुँच मार्ग का भूमि पूजन किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कछौड़ में मुख्य मार्ग से छटनपारा तक 49 लाख 98 हजार की लागत से सीसी सडक़ निर्माण, ग्राम पंचायत रोझी में अटल चौक से बियारपारा पहुंच मार्ग सीसी सडक़ लागत 49 लाख 92 हजार एवं ग्राम पंचायत चरवाही में 19 लाख 40 हजार की लागत से मुख्यमंत्री सडक़ योजनांतर्गत हाई स्कूल पहुंच मार्ग का विधिवत भूमि पूजन किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत के आशीर्वाद से क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है। सडक़, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में लगातार काम कराये जा रहे हैं।

चौपाल लगाकर विधायक ने सुनी समस्याएं
विधायक गुलाब कमरो ने विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के साथ ही ग्राम पंचायत शिवगढ़, बडक़ाबहरा एवं रोकड़ा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें मांग एवं समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस पर विधायक ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही अन्य मांगों का संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निराकरण किया। वहीं सघन जनसंपर्क कर विधायक कमरो ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों से अवगत कराया साथ ही प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार की महती योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की।

गोंगपा समर्थक सरपंचों ने थामा कांग्रेस का दामन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के कार्यों एवं नीतियों से प्रभावित होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल रहे ग्राम पंचायत रोकड़ा सरपंच आयाम सिंह, केराबहरा सरपंच गम्भीर सिंह एवं शिवगढ़ सरपंच पति शिवप्रसाद ने विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक कमरो ने सभी का स्वागत किया और कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के कांग्रेस पार्टी में आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी। वहीं कांग्रेस का दामन थामने वाले सरपंचों ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित उनके क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है, जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो का कुशल नेतृत्व है। सरपंच एवं उनके साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले ग्रामीणों ने कहा कि भूपेश सरकार की चहुंमुखी सोच, विकास परक कार्यों एवं क्षेत्र के समुचित विकास को देखकर उन सभी ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news