कोरिया

विधायक ने किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
06-May-2022 2:58 PM
विधायक ने किया कई विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 मई।
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो गुरुवार को सोनहत विकासखण्ड में अपने एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया तथा चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं वहीं सघन जनसंपर्क कर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की।

विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम भरहीडीह में 7 लाख की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इसी क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत दामुज के केराझरिया में 5 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण, ग्राम पंचायत पुसला में 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण, 5 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल एवं 10 लाख की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत कटगोड़ी में मिनी पावर हाउस का शुभारंभ किया साथ ही ग्राम पंचायत सुंदरपुर में 77 लाख 78 हजार की लागत से निर्मित सडक़, ग्राम पंचायत बसवाही में 223.104 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत निर्मित केशगवां से बसवाही व्याहा सोनारी सडक़ एवं 74.994 लाख की लागत से मुख्य सडक़ से सुंदरपुर पटेलपारा बस्ती तक निर्मित सडक़ का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना राजवाड़े, जनपद पंचायत सोनहत अध्यक्ष लल्ली सिंह, उपाध्यक्ष गुलाब चंद्र चौधरी, बसवाही सरपंच सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विधायक गुलाब कमरो शरीर को झ़लसा देने वाली गर्मी में भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं।  भरहीडीह में पुलिया निर्माण कार्य के भूमि पूजन के उपरांत विधायक गुलाब कमरो ने गाँव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मांग और समस्याएं सुनीं। कई समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निराकरण करते हुए कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रवासियों के अपार स्नेह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से विकास के पहले पायदान पर होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news