कोरिया

स्टेडियम खंडहर, मैदान का पता नहीं, खेल शून्य
07-May-2022 4:08 PM
स्टेडियम खंडहर, मैदान का पता नहीं, खेल शून्य

विश्व एथलेटिक्स दिवस पर विशेष..

चंद्रकांत पारगीर
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 मई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)।
कोरिया जिले में एथलेक्टिस सिर्फ स्कूलों तक सीमित है लेकिन बीते दो सालों में कोरोना संक्रमण के चलते विभिन्न तरह के खेल आयोजन भी स्कूलों में आयोजित नहीं हुए है। वैसे एथलेटिक्स खेलों का आयोजन सिर्फ दिखावे के रूप में होता है। जबकि प्रति वर्ष खेल के लिए राज्य सरकार द्वारा खेलगढिय़ा मद में राशि प्रदान करती है। विद्यार्थियों को खेल सामग्री दिये गये है, लेकिन उन्हें खेलने का पूरा अवसर नहीं मिल पाता है।

आज विश्व एथलेटिक्स दिवस है, इसका उद्देश्य लोगों में खेलों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में शिक्षित करना है, स्कूलों और संस्थानों में प्राथमिक खेल के रूप में एथलेटिक्स को बढ़ावा देना, युवाओं के बीच खेल को लोकप्रिय बनाने और युवाओं, खेल और पर्यावरण संरक्षण के बीच एक कड़ी स्थापित करना, समूचे विश्व के स्कूलों में एथलेटिक्स को नंबर खेल के रूप में स्थापित करना। परन्तु कोरिया जिले में इसके उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। कोािरया जिले में एथिलिक्स के भी कई खिलाड़ी है लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण खेल प्रतिभाएं सामने नहीं उभर पा रही है। जिसके चलते गुमनामी में एथलेक्टिस के खेल है। जिले में स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व दौड का आयोजन किया जाता है इसके अलावा एथलेक्टिस खेलों केा लेकर कभी कोई बड़ा आयोजन नहीं हो सका है।

इस संबंध में खेल युवा विभाग के खेल अधिकारी एमआर भगत का कहना है कि खेल एवं युवा विभाग के 21 स्टेडियम का निर्माण होना था, 5 अब तक अधूरे है, बने 16 स्टेडियम को बेहतर करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। शहर के रामानुज क्लब को सुधार कर यहां खेल गतिविधियों के उपयोग में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्कूलों में खेल शिक्षक की व्यवस्था नहीं
कोरिया जिले के एक्का दुक्का ही उच्च विद्यालयों में खेल शिक्षक नियुक्त है। वहीं जिले के ज्यादातर स्कूल आज ऐसे है जहां खेल शिक्षक नहीं है। जिस कारण ऐसे स्कूलों में खेल गतिविधियॉ नहीं होती है जबकि खेल का पीरियड निर्धारित है। इस कालखंड में स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा मौजूद खेल सामग्रियों से अपने से खेलते नजर आते है उन्हें खेल की बारिकीयों को बताने वाला नहीं है। कुछ जगहों पर तो बिना खेल शिक्षक के ही दूसरे शिक्षक खेल गतिविधियों की जिम्मेदारी उठाये हुए है और उनके नेतृत्व में कई विद्यार्थी राज्य स्तर तक विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके है यदि सभी स्कूलों में खेल शिक्षक उपलब्ध हो ओर खेल गतिविधियां कराई जाये तो जिले से कई खेलों के उत्कृष्ठ खिलाडी निकल सकते है।

खेल मैदानों की कमी
भाजपा सरकार में खेल मंत्री के रहते ग्राम पंचायत स्तर पर कुछ स्टेडियम का निर्माण कराया गया, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़़ गए, एक भी स्टेडियम के मैदान समतली नहीं कराए गए है, मैदान के बीच बड़ी बड़ी चट्टाने आज भी वैसी की वैसी खड़ी हुई है। इनका निर्माण ऐसे स्थानों पर किया गया, जहां कोई आता जाता नहीं है, जिसके कारण ये अब तक विरान पड़े है। जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम बडगांव, बढ़ार सहित कई स्थानों पर एक जैसा हाल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखो रूपये खर्च कर स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया गया था जिसका आज तक शुभारंभ भी नहीं हो पाया है। स्टेडियम देख रेख के अभाव में जर्जर हो गया है। स्टेडियम के मैदान में पत्थर बिखरे पड़े है और झाडियां उग आयी है। ऐसे में कौन यहॉ खेलने आये। क्षेत्र के खिलाडिय़ों को एक दिन भी यहां खेलने का मौका नहीं मिल पाया और स्टेडियम बेकार हो गया।

लाखों का इंडोर स्टेडियम किसी काम का नही
इसके पूर्व शासकीय नवीन गल्स कालेज के बगल में जिले का पहला इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया गया था जो अतीत के साथ ही भूली बिसरी बातें हो गयी। लाखों खर्च कर बनाया गया इंडोर स्टेडियम वर्तमान में जर्जर हो गया है। खिडक़ी दरवाजे टूट गये है। बैडमिंटन कोट खराब हो गया है छत से पानी का रिसाव होता है। इसके चलते यहां किसी तरह का इंडोर गेम नहीं होता। जर्जर होती जा रही इंडोर स्टेडियम का मरम्मत को लेकर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।  

मुख्यालय में बन रहा करोड़ों का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में करोडों रूपये की लागत से शासकीय नवीन गल्स कॉलेज के सामने मुख्य मार्ग के किनारे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य से किया जा रहा है। यहॉ पर कई तरह के इंडोर खेल की सुविधा होगी। एक साथ ही कई खेल आयोजन कराने की मंशा को लेकर करोड़ो का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे कि जिले भर के खिलाडिय़ों केा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में विभिन्न तरह के इंडोर खेल आयोजन के साथ खिलाडिय़ों के लिए सुविधा मौजूद रहेंगी। इस कॉम्प्लेक्स के पूरा हो जाने के बाद कितने खेल आयोजन होते है यह तो भविष्य में ही पता चल सकेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news