कोरिया

घर के सामने खेल रही बच्ची को दिन-दहाड़े किया अगवा
09-May-2022 9:25 PM
घर के सामने खेल रही बच्ची को दिन-दहाड़े किया अगवा

एमपी से सकुशल बरामद, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 मई।
घर के सामने खेल रही ढाई साल की बच्ची को दिन-दहाड़े अपहरण करने वाले आरोपी के चंगुल से झगराखंड पुलिस ने वारदात के महज 3 घंटे के भीतर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के राजनगर से सकुशल बरामद किया है। पुलिस की इस उपलब्धि पर एसपी ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

शनिवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे पुलिस थाना झगराखंड में खोंगापानी से मोबाइल से सूचना मिली कि खोंगापानी का शातिर बदमाश भानू सिंह गोड़ बाजारपारा खोंगापानी में अपने घर के सामने खेल रही ढाई साल की बच्ची को अपहरण कर लिया है।

 पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी राकेश कुर्रे को थाना प्रभारी निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी के द्वारा घटनाक्रम की जानकारी दी गई।  पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल पुलिस टीम बनाकर अपहृत अबोध बालिका को बरामद करने एवं आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिए गए।

एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखंड निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी, पुलिस चौकी प्रभारी खोंगापानी उप निरीक्षक सुबल सिंह एवं प्रधान आरक्षक प्रेम प्रकाश केरकेट्टा, आरक्षक दीप तिवारी, समीर राय, साधारण सिंह, सुखदेव, आनंद कुर्रे, सैनिक कमलेश सिंह, संतोष पटेल एवं मोहर मरावी को शामिल कर अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर खोंगापानी पालकीमाडा जंगल एवं खोंगापानी क्षेत्र छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के लगे जंगल एवं राजनगर जिला अनूपपुर में तलाश खोजबीन की गई और सूचना मिलने के 3 घंटे के अंदर झगराखंड थानांतर्गत 56 दफाई खोंगापानी निवासी आरोपी 36 वर्षीय भानू सिंह गोंड़ के कब्जे से बच्ची को मध्यप्रदेश के राजनगर से सकुशल बरामद किया गया।

आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किए जाने पर उसे उप जेल मनेद्रगढ़ दाखिल कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने की पुरस्कार की घोषणा
पुलिस ने बच्ची को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के उपरांत उसे उसकी मां के सुपुर्द किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी भानू सिंह खोंगापानी का एक  शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध चोरी, नकबजनी, लूट एवं मारपीट के कई प्रकरण पुलिस थाना झगराखंड में दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ झगराखंड पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। बच्ची की बदमाश के कब्जे से सकुशल बरामदगी झगराखंड पुलिस की उल्लेखनीय सफलता है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने खुश होकर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने के घोषणा की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news