कोरिया

झुमका बोट क्लब की नौकाएं बनी आकर्षण का केंद्र, रोज काफी संख्या में आ रहे हंै पर्यटक
11-May-2022 4:38 PM
झुमका बोट क्लब की नौकाएं बनी आकर्षण का केंद्र, रोज काफी संख्या में आ रहे हंै पर्यटक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 11 मई।
झुमका बोट क्लब में अब बनाना राईट, जेट स्की, कायाकिंग और स्पीड बोट का आनंद मिल रहा है। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सीमा से लगे मध्यम श्रेणी की सिंचाई परियोजनाएं रामानुज प्रताप सागर झुमका बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जिला प्रशासन काम कर रहा है। यहां वोट क्लब भी खोला गया है जहां अब कई तरह की नौका में वोटिंग की सुविधा प्रशासन ने उपलब्ध कराई है ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। जिसके बाद देर शाम तक यहां पर्यटको का जमावड़ा देखा जा सकता है।

कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा व जिला पंचायत सीईओ की पहल पर झुमका वोट क्लब में आधुनिक वोट भी क्रय कर उपलब्ध कराए गए है। जिसका आनंद झुमका वोट क्लब में पर्यटक उठा रहे हैं। खासकर युवाओं के द्वारा आधुनिक नई विभिन्न तरह की वोटिंग का आनंद उठाते देखा जा सकता है। झुमका पर्यटन केंद्र स्थल पर प्रतिदिन लोगों की भीड़ बोटिंग का आनंद लेने के लिए जुटती है।
गर्मी के बीच में झुमका में जल विहार करने का आनंद लेने के साथ ही शीतलता का अनुभव भी करते है। अब कई संख्या में नई नई वोट  उपलब्ध होने से पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है।

इन दिनों गर्मी के कारण दोपहर के समय लोगों की भीड़ कम रहती है, लेकिन अपरान्ह बाद जब कुछ गर्मी की तपिश कम होती है, तब कई लोग झुमका तट पर पहुंच कर वोटिंग का आनंद लेते है। झुमका वोटिंग क्लब के पास ही सबसे बड़ा मछली एक्वेरियम बनाया गया है, जो इस स्थल का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा पास में ही एक उद्यान भी विकसीत किया गया है। विशाल झुमका के तट पर फूल पौधों की हरियाली मन को शांति प्रदान करती है।

मोटर बोट आने से लोगों की संख्या बढ़़ी
झुमका वोटिग क्लब में पहले बिना मोटर वाली वोट उपलब्ध थी लेकिन अब यहां मोटर  वाली कई वोट उपलब्ध करा दिये गये है इसके बाद से यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ज्यादातर लोग मोटर वाले वोट से जल विहार का आनंद लेना पसंद करते हैं। यही कारण है कि मोटर बोट का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है। सामान्य वोट किनारे में पड़े रहते हैं, कुछ ही लोग सामान्य वोट से जल विहार करते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news