कोरिया

सवा 3 करोड़ के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन-लोकार्पण
13-May-2022 3:11 PM
सवा 3 करोड़ के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन-लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 मई।
सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने गुरूवार को विकासखंड सोनहत में अपने एक दिवसीय दौरे पर कुल 3 करोड़ 32 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने गाँवों में जन चौपाल लगाकर जहां लोगों की मांग और समस्याओं का समाधान किया वहीं विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा की।

विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण के बीच विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम रजौली एवं नौगई में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मांग और समस्याओं का समाधान किया। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत पोड़ी में गौठान एवं विकास कार्यों का निरीक्षण तथा महिला समूह से चर्चा व जनसंपर्क कर जरूरतमंद हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए।

कांग्रेस में शामिल हुए ग्रामीण
ग्राम पंचायत चकडांड़ में 60 ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। विधायक ने सभी को गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया और कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी से प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं उनसे योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

इस दौरान सोनहत जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह, उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक, जनपद सदस्य, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news