कोरिया

जज और अधिवक्ता एक-दूसरे के पूरक- न्यायाधीश धु्रव
15-May-2022 3:35 PM
जज और अधिवक्ता एक-दूसरे के पूरक- न्यायाधीश धु्रव

मनेंद्रगढ़ अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 मई।
अधिवक्ता कोर्ट ऑफ ऑफिसर हैं। जज एवं अधिवक्ता एक-दूसरे के पूरक हैं। दोनों मिल कर न्याय दिलाने का कार्य करेगें जिससे सभी को समान न्याय मिल सके। उक्त बातें अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बैकुंठपुर आनंद कुमार धु्रव ने कही।

अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ 2022-24 का शपथ ग्रहण स्थानीय शिव बगिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव, परिवार न्यायलय के न्यायधीश मंसूर अहमद, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश मानवेंद्र सिंह, द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनीता साहू, मुख्य न्यायाधीश कोर्राम एवं समस्त न्यायधीश मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, चिरमिरी तथा मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल, नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष सरोज यादव एवं बैकुण्ठपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भरत कश्यप का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

अतिथियों द्वारा ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

नवनिर्वाचित प्रथम अध्यक्ष अधिवक्ता संजीवन लाल, दूसरे वर्ष के अध्यक्ष राम नरेश पटेल, महिला उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता, सचिव सूरजभान सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश धु्रव के द्वारा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन सौंपकर संघ की मूलभूत समस्याओं पर ध्यानाकृष्ट कराया गया। नपाध्यक्ष ने समस्याओं को ध्यान में रख शीघ्र सार्थक पहल का आश्वासन दिया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश शर्मा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह, आरपी गौतम, मो. हनीफ खान, विजय प्रकाश पटेल, गिरजाशंकर जायसवाल, रवि जायसवाल, शफीक खान, विजय मिश्र, मनोज त्रिपाठी, संजय गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, रामसुमन मिश्रा, राधेश्याम यादव, मो. अजहर खान, विनोद पासी, कल्याण केशरी, अशोक सिंग, मयंक जैन, संतोष पांडेय, पूनम गुप्ता, सविता गुप्ता, अंकिता तिवारी, तर्रन्नुम बानो, परवीन बानो, मंजू, सारिका यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं आम जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news