कोरिया

12वीं में जिले में अव्वल दिशा का डीईओ ने किया सम्मान
16-May-2022 4:57 PM
12वीं में जिले में अव्वल दिशा का डीईओ ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 मई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12वीं (वाणिज्य संकाय) की परीक्षा में 92.20 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त दिशा सोनी को जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने घर जाकर पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह और मिष्ठान्न भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विनय मोहन भट्ट, अनिल जायसवाल, मुन्ना राम भगत, बीईओ गिरीश कुरचानिया, एबीईओ इस्माइल खान एवं विनोद पांडेय के साथ व्याख्याता टी. विजय गोपाल राव उपस्थित थे। दिशा सोनी के पिता रामदास सोनी प्राइवेट जॉब करते हैं वहीं माँ रमा सोनी सिलाई का काम करती है। भाई कोचिंग क्लास का संचालन करते हैं। दिशा ने अपनी सफलता का श्रेय भाई, माता-पिता, एवं शाला के शिक्षकों को दिया है साथ ही कहा कि कलेक्टर कोरिया के 40 दिवसीय प्लान का जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में शिक्षकों द्वारा समय समय पर परीक्षा का अभ्यास और घर में भाई के सहयोग से यह लक्ष्य हासिल किया है।
दिशा चार्टेड एकाउंटेंट बनाना चाहती है, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण परिवार चिंतित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news