कोरिया

नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर 22 से
18-May-2022 4:54 PM
नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर 22 से

मनेन्द्रगढ़, 18 मई।  नगर पंचायत नई लेदरी के सौजन्य से मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन साउथ झारखंड में आगामी 22 मई से 7 जून तक किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की प्रचार समिति के सदस्य नेशनल ऑर्बिटर संतोष कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के माध्यम से अंचल के बालक-बालिकाओं को शतरंज संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय नियमों की जानकारी, शतरंज खेलते समय मोहरे कैसे चलते हैं, शतरंज घड़ी का उपयोग कैसे करते हैं तथा शतरंज खेलते समय खिलाड़ी चालों को कैसे लिखते हैं इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिविर के प्रभारी कोल इंडिया के चैंपियन अशोक सिंह हैं। शिविर की विस्तृत जानकारी अशोक सिंह से मोबाइल नंबर 9407720 429 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

शिविर का समापन शतरंज प्रतिस्पर्धा के माध्यम से होगा और इस प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ 5 खिलाडिय़ों को मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news