कोरिया

विधायक कमरो ने किया साढ़े 12 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन
18-May-2022 4:58 PM
विधायक कमरो ने किया साढ़े 12 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 मई।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने अपने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में 12 करोड़ 63 लाख 77 हजार रूपए के  बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास होगा। कोई भी गाँव विकास से अछूता नहीं रहेगा।

विधायक कमरो ने 2 करोड़ 87 लाख 43 हजार की लागत से 1.5 किलोमीटर बायपास सडक़ निर्माण कार्य, 3 करोड़ 46 लाख 2 हजार की लागत से 1.5 किलोमीटर ग्राम पंचायत भगवानपुर स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माँ चांग देवी मंदिर पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत गांजर में क्रमश: 6 व 8 लाख की लागत से 2 सीसी सडक़ निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मसौरा में 5 करोड़ 87 लाख 32 हजार की लागत से मसौरा से कुदरा 5 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत चुटकी के आश्रित ग्राम भंवरखोह में 29 लाख रूपए की लागत से आस्था मूल्क एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। बता दें कि ग्राम भगवानपुर स्थित देवी शक्ति पीठ की ख्याति दूर-दूर तक है। यहां न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सपरिवार माँ चांगदेवी के दर्शन के लिए आते हैं। मुख्य मार्ग से मंदिर तक करीब डेढ़ किलोमीटर का पहुंच मार्ग कच्चा होने की वजह से श्रद्धालुओं को मंदिर आने-जाने में परेशानी होती थी, लेकिन अब विधायक कमरो ने लगभग साढ़े 3 करोड़ रूपए के मंदिर तक पहुंच मार्ग का भूमि पूजन कर समस्त श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया है। वहीं जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में विकास को गति देने करोड़ों रूपए के बहुप्रतीक्षित सडक़ निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर उन्होंने विकास का अलख जगाया है। विधायक गुलाब कमरो के पांच दिवसीय विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उनके साथ भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोटाडोल रामप्रकाश मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, देवेंद्र पांडेय, संजीव गुप्ता, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता
निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के दौरान विधायक ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उसका निदान कराना उनकी जिम्मेदारी है। यही वजह है कि अपने पांच दिवसीय भ्रमण में उन्होंने गाँव-गाँव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को जाना है। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। जहां कहीं भी कमी नजर आई है उसे शीघ्र दूर करने की कोशिश की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news