कोरिया

अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग, भाजपा का धरना-प्रदर्शन
26-May-2022 10:28 PM
अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग, भाजपा का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 26 मई।
अवैध कारोबार कोयला उत्खनन, कबाड़, गांजा, शराब, जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर भाजपा ने धरना-प्रदर्शन किया।

किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बाजार दुर्गा पंडाल प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान कहा- अब भी वक्त है जब पुलिस आपकी नहीं सुन रही है तो अपने सफेद कुर्ते को बचाने इस्तीफा दीजिये और घर पर बैठिए। क्योंकि आपकी सरकार में आपकी ही पुलिस और आपका प्रशासन अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम है।

उन्होंने आगे कहा कि अवैध कारोबार को रोकने में आपकी पुलिस आपके एसपी नहीं सुनते हंै तो रायपुर में आप रहते हैं, वहां मुख्य सचिव को शिकायत करते, ये चोरी छुपे वो भी टीआई को ज्ञापन देने से आप बचने वाले नहीं है। चिरमिरी कोयलांचल नगरी है यहां हर तरफ कोयला उपलब्ध है। कई खदानों को एसईसीएल के द्वारा कई कारणों से बंद कर दिया गया है। लेकिन उन्हीं बंद खदानों से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के द्वारा कई टन कोयला छोटी बड़ी वाहनों के माध्यम से तस्करी कर लिया जा रहा है। जल्द ही इसकी सीबीआई जांच होने वाली है, सफेदपोश तो अब बचेंगे ही नहीं। आपने तो खदाने खोलने की बात कही थी, लेकिन आपने तो जगह जगह अवैध माइंस खोलकर रात के अंधेरे में माइंस चलना चालू कर दिया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, जिला महामंत्री जमुना पाण्डेय, भाजपा चिरमिरी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गोमती दिवेदी, जिला महामंत्री जमुना पाण्डेय, गौरी हथगेन, इंदु पनेरिया, रेनु पाण्डेय, अनीष यादव, मधुसूदन, बबलू डे, सभा शंकर गौड़, प्रेमकांत झा, मनराज मौर्य, सुनीता सिंह, उषा वैष्णव, जागेश्वर राउत, राजकुमार वधावन, रामलखन सिंह, अमित जायसवाल, राहुल केशरवानी, आकाश वधावन, सौरभ जैन, महेंद्र यादव, कपिल राजवाड़े, तेज नारायण सिंह, पतिराज सिंह चौहान, रूपचंद, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सभा शंकर, भगवान परीडा, उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news