कोरिया

12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना टीके
28-May-2022 6:03 PM
12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना टीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया) 28 मई।
कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर जिले में बीते  26 मई व  27 मई को 12 से  14 वर्ष तक के बच्चों का सघन कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य दल मीडिल स्कूलों में पहुंच कर बच्चों का टीकाकरण कार्य कर रहे है लेकिन इस दौरान स्कूल बंद होने के कारण टीकाकरण में अपेक्षित तेजी नहीं आ रही है।

दरअसल, स्कूल बंद होने के कारण कई बच्चे घर पर नहीं मिलते है तो कोई बच्चा नानी व मौसी के यहॉ चले गये है जिस कारण ऐसे बच्चों को टीका नही लग पा रहा है। टीकाकरण दल द्वारा घर घर घुमने के बावजूद कई बच्चे नही मिल रहे है जिससे कि गर्मी में दल परेशान हो रहा है। हालांकि इसके पूर्व बीते 30 अपै्रल को टीकाकरण महा अभियान चलाया गया था उस दिन विद्यालयों में विद्यार्थियेां को प्रगति पत्रक का वितरण किया जाना था। जिस कारण इस दिन जिले के सभी विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण 12 से  14 वर्ष तक बच्चों को टीकारण हो चुका है  इस अभियान के बाद भी निर्धारित समय पर संबंधित क्षेत्र के टीकाकरण दल द्वारा घर घर घुमकर पात्र बच्चों को टीकाकरण किया गया। जिसके चलते वर्तमान में जिले के सभी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए प्रथम व द्वितीय डोज लगने वाले उक्त आयु के विद्यार्थियों की संख्या गिनती के है। वर्तमान में दो दिन कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा के निर्देशन में टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें गांव से बाहर चले गये बच्चे लक्ष्य को प्राप्त करने में रोडा बन रहे है। संबंधित क्षेत्र के शिक्षक गॉव गॉव में भ्रमण कर बच्चों को ढूॅढ रहे है लेकिन बच्चे नानी मौसा या अन्य रिस्तेदार के यहॉ चले जाने के कारण लक्ष्य प्राप्त करने में कठिनाई सामने आ रही है। 

हालांकि जिले भर में 12 से  14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण के लिए गिनती के ही बच्चे शेष बचे हुए है, टीकारण की स्थिति संतोषजनक है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news