कोरिया

बिजली गुल से लोग हो रहे परेशान
28-May-2022 6:38 PM
बिजली गुल से लोग हो रहे परेशान

जिला अस्पताल क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन कटौती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 28 मई।
कोरिया जिले के जिलामुख्यालय बैकुंठपुर में शनिवार को शहर सहित आस पास के कई क्षेत्रों में विद्युत कटौती की गयी। वहीं जिला अस्पताल क्षेत्र लोगो को  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

बिजली कटौती को लेकर विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित मनेंद्रगढ़ के कार्यपालन यंत्री द्वारा इस संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन करा कर लोगों को इसकी जानकारी प्रदान कर दी गयी थी। जारी सूचना के अनुुसार  28 मई शनिवार को  23-11 केव्ही उप केंद्र बैकुण्ठपुर से निकलने वाले समस्त 11 केव्ही फीडर की समस्त सप्लाई प्रभावित किया गया था जो इस दिन प्रात: 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गयी थी। जिसके कारण शहर सहित आस पास क्षेत्र के कई क्षेत्रों में विद्युत की घोषित कटौती रही।

इसके एक दिन पूर्व भी शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत कई घंटों के लिए कटौती की गयी। इस दिन नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा कई जगहो पर सडक किनारे खतरनाक बन चुके सूखे पेडों व हरियाली पेडों  खतरा वाले डंगाल की कटाई की गयी जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में घंटो विद्युत सप्लाई बाधित रही वही  27 मई को अपरान्ह के समय आंधी के साथ बारिश शुरू हुई तो इसके साथ ही शहर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई कट कर दी गयी। इस तरह दो दिनों तक शहर क्षेत्र के लोगों केा विद्यु त की कटौती के कारण परेशान होना पडा। बारिश के बाद लाईट गुल होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पडा। दूसरे दिन घोषित कटौती के कारण सुबह से दोपहर तक लोगों को बिजली सप्लाई नही होने के कारण उमस गर्मी  के प्रभाव का सामना करना पड़ा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news