कोरिया

विधायक ने एटीएम का किया शुभारंभ
29-May-2022 5:39 PM
विधायक ने एटीएम का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 मई।
केल्हारी क्षेत्र के पहले एटीएम का शुभारंभ सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो के द्वारा फीता काटकर किया गया। क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

उल्लेखनीय है कि जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह और एसडीएम अरुण सोनकर के प्रयासों से केल्हारी में पहले एटीएम की स्थापना की गई है। इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, केल्हारी क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है। तहसील और अनुविभागीय कार्यालय पूर्व से ही संचालित हैं। वहीं अब नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है। 

उन्होंने कहा कि एटीएम के खुल जाने से क्षेत्र की जनता  को रोजमर्रा और व्यावसायिक जरूरतों के लिए सुविधा मिलेगी। एटीएम की मांग इस क्षेत्र की जनता बहुत लंबे समय से कर रही थी। जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि कोऑपरेटिव बैंक (सहकारी बैंक) को भी कोर बैंकिंग से जोड़ा जाए जिससे किसानों को भी सुविधा मिलेगी और वे भी धान बिक्री के बाद प्राप्त भुगतान कहीं से भी निकाल सकेंगे साथ ही बैंक की लंबी कतारों से उन्हें मुक्ति मिलेगी। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, एसडीएम अरुण सोनकर, तहसीलदार मनोज पैकरा, जनपद सदस्य मकसूद आलम, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि संतलाल, सरपंच नाजुरियास एक्का एवं शकील अहमद उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news