कोरिया

कछुआखोह में विधायक ने लगाई जन चौपाल
30-May-2022 7:24 PM
कछुआखोह में विधायक ने लगाई जन चौपाल

मनेन्द्रगढ़, 30 मई। कैसे हंै आप सब, आप लोगों की क्या समस्याएं हैं, गांव में अधिकारी आते हैं या नहीं, राशन, पेंशन मिल रहा है या नहीं, आप लोगों का नामांतरण, फौती, बंटवारा हुआ या नहीं, जाती प्रमाण पत्र बनवाए या नहीं।  उक्त बातें विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दसेर और कछुवाखोह पहुँचने पर वहां उपस्थित ग्रामीणों से कही।

उल्लेखनीय है कि भरतपुर विकासखण्ड में धुंआधार दौरे के बाद विधायक गुलाब कमरो सोनहत विकासखण्ड के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। इन 3 दिवसीय दौरे में विधायक ने 16 ग्रामों में जन चौपाल लगाई जिसमें विधायक ने खुद जमीन पर बैठ लोगो से संवाद किया और उनका निराकरण किया। विधायक ने सोनहत विकासखण्ड के वनांचल ग्राम रामगढ़, सलगवां खुर्द, कुर्थी, उधेनी एवं बघवार क्षेत्र में जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। ग्रामीणों की मांग पर सलगवां में सामुदायिक भवन, कुर्थी उधेनी में चेरवा समाज भवन सहित शेड निर्माण कार्य की घोषणा की। वहीं वनांचल ग्राम गरनइ एवं सेमरिया में ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर उनका निराकरण किया। विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सेमरिया में घाट कटिंग, सीसी सडक़ सहित दुर्गा पण्डाल एवं कई घोषणा कर आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया।

गरनई में नदी पर पुलिया सहित घाट कटिंग व सीसी सडक़ निर्माण, सामुदायिक भवन, कुर्थी उधेनी में चेरवा समाज भवन सहित शेड निर्माण कार्य की घोषणा की। ग्राम सूक्तरा अमृतपुर, सिंघोर, पण्डोपारा, खैरवारी पारा एवं उग्याव में जन चौपाल लगा कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने ग्राम पंचायत अमृतपुर के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया। विधायक ने अंतिम क्षोर पर बसे ग्राम सूक्तरा में ग्रामीणों की मांग पर घाट कटिंग, सीसी सडक़ सहित उग्याव में शेड निर्माण एवं अन्य विकास कार्यो की घोषणा कर आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया।

भाजपा व गोंगपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
विधायक गुलाब कमरो के कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम गरनइ में मुकेश कुमार, अनुज कुमार, सुंदर सहित 20 लोगो ने एवं ग्राम सेमरिया से तुमन यादव, सुखराम, भगवान दास सहित 13 लोगों ने उक्त दोनों ग्राम से कुल 33 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली जिसमे कई भाजपा व गोंगपा के कार्यकर्ता शामिल रहे। वही ग्राम सलगवां खुर्द में सिपाही लाल, प्रेम साय, देव प्रताप, मुकेश गुप्ता संजय गुप्ता बृजेश गुप्ता सहित 20 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।

इसी  दौरानग्राम कुर्थी में लच्छन धारी, शिवलाल, श्याम लाल, मेघनाथ सहित 15 भाजपा कार्यकर्ता, ग्राम उधेनी एवं बघवार में  शिव कुमार, देवेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, बालेन्द्र, संजय यादव, शिव कुमार सहित 17 लोगों ने, ग्राम एतवार से 11 ग्रामीण, वनांचल ग्राम धनपुर से 21 लोगों ने, आनंदपुर ग्राम 15 से कुल 170 लोगों को विधायक गुलाब कमरो ने कांग्रेस प्रवेश कराया। विधायक गुलाब कमरो ने पूर्व सरकार पर 15 साल सिर्फ झूठ बोलने और क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि 15 साल में काम हुआ होता तो आज इतना मेहनत नहीं करनी पड़ती। विधायक ने लोगो को आश्वश्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में राशि की कमी नही आने देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news