कोरिया

बिजली की समस्या से त्रस्त लोगों ने सौंपा ज्ञापन, समस्या नहीं सुधरी तो करेंगे चक्काजाम
31-May-2022 2:59 PM
बिजली की समस्या से त्रस्त लोगों ने सौंपा ज्ञापन, समस्या नहीं सुधरी तो करेंगे चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 31 मई।
कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत भरतपुर जनपद क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी समस्या विद्युत की रही है। कुछ वर्षो पूर्व ही भरतपुर जनपद क्षेत्र में छग की विद्युत सप्लाई शुरू की गयी इसके पूर्व मप्र की बिजली से पूरा क्षेत्र रौशन रहता था जिससे कि हमेशा ही क्षेत्र के लोगों को विद्युत की परेशानी का सामना करना पडता था। अब भी क्षेत्र के लोगों को विद्युत की परेशानी का सामना करना पड रहा है। बिजली की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत भरतपुर के सरपंच सहित ग्रामीणों ने बीते दिनों एसडीएम भरतपुर को लिखित आवेदन देकर विरोध में चक्काजाम की सूचना दी है।

एसडीएम को सौंपे आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत भरतपुर में दो वर्षो से सप्ताह में दो तीन दिन बिजली बंद रहती है जिससे कि क्षेत्र वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शिकायत आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बरसात के दिनों में तो एक एक सप्ताह तक क्षेत्र में बिद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहती है अब कुछ ही दिनों में बरसात आने वाला है  और व्यवस्था जस की तस बनी हुई है ऐसे में ग्रामीणों ने मॉग की है कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को तत्काल दुरस्त किया जाये अन्यथा आगामी  5 जून को ग्रामीणों के द्वारा ग्राम भरतपुर के अटल चौक बनास नदी तट पर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जाना प्रस्तावित किया गया है, इसके बाद भी क्षेत्र की बिगडी विद्युत व्यवस्था को सुधार नहीं किया जाता है तो मुख्यमंत्री के आगमन पर भी चक्का जाम करेंगे। जिसके लिए प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी होगी।

अधिकारी, जनप्रतिनिधि को दिये कई बार आवेदन
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि ग्राम भरतपुर क्षेत्र में विद्युत की लचर व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता अंबिकापुर, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री को आवेदन दे चुके है इसके बावजूद अव्यवस्था बिजली की बनी हुई है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अधिकारियों व स्थानीय स्तर पर कई बार लिखित व मौखिक जानकारी देने के बाद भी बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को नहीं सुधारा जा सका है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि पूर्व में विद्युत समस्या को लेकर स्थानीय स्तर पर शिकायत की गयी थी तब कुछ ग्रामीणों पर जेई के द्वारा पुलिस कार्यवाही करवा दी गयी थी।

क्षेत्र में वर्षों पुरानी है विद्युत की समस्या
जनपद पंचायत भरतपुर में विद्युत कटौती की यह कोई नई समस्या नहीं है बल्न्कि इस क्षेत्र में विद्युत की वर्षो पुरानी समस्या है। आये दिन बिजली की  प्रतिदिन घंटों घंटों कटौती से लोग परेशान है।
गर्मी के दिनों में भी इस क्षेत्र में घंटो विद्युत कटौती कर दी जाती है। इस क्षेत्र में छग की बिजली सप्लाई चालू करने के बाद  समस्या का निदान नही हो पाया है आज भी क्षेत्र के ग्रामीणों केा घंटों विद्युत कटौती का समाना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या की ओर न तो अधिकारी ध्यान देते है और न ही बड़े जनप्रतिनिधि ही। विकास की बाते करने वाले क्षेत्र में विद्युत समस्या से क्षेत्र के लागों केा निजात नही दिला पा रहे है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news