कोरिया

स्टापडेम, घाट व वनभूमि पर कब्जा, ग्रामीणों में रोष
01-Jun-2022 4:43 PM
स्टापडेम, घाट व वनभूमि पर कब्जा, ग्रामीणों में रोष

 एसडीएम से शिकायत, जांच में पहुंचेे तहसीलदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया)  1 जून।
कोरिया जिले के जनपद सोनहत अंतर्गत ग्राम बोडार के भारी संख्या में ग्रामीणों ने सोनहत एसडीएम को शिकायत देकर गांव में पदस्थ एक प्राथमिक शाला शिक्षक के अतिक्रमण को लेकर शिकायत की है। जिसके बाद बुधवार को एसडीएम ने मौके पर जांच के लिए तहसीलदार को भेजा, तहसीलदार के पहुंचने पर काफी संख्या मे ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी बात बताई।

दरअसल, सोनहत के बोढार के धर्मसाय राजवाडे, सजीवनलाल, सोनकुंवर, प्रेमलाल रजावाडें, सत्यनारायण, सुरेंद्र राजवाडे, प्रेमसाय, छोटेलाल, रामलाल, श्याम बाई, पदमावती, चमेली, रघुवर, कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश सहित  51 ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायत देकर मांग की है प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक द्वारा हसदों नदी के पास ही इनकी जमीन है जिसके पास नदी में बने स्टाप डैम, व महिला घाट के पास इनके द्वारा मिट्टी पटाने का कार्य कराया गया है जिससे कि स्टाप डैम व महिला घाट मिट्टी से पट गया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के सभी महिलाओ के लिए महिला घाट है जिसे मिट्टी पाटने से नुकसान पहुंचा है तथा स्टाप डेम भी प्रभावित हुआ है।

स्टाप डैम के पास मिट्टी पटाई हेा जाने से जल संकट की स्थिति भी बन गयी है। शिक्षक द्वारा की गयी इस अतिक्रमण से पूरे गांव के लोगों में आक्रोश है, ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द शिक्षक द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया जाये। इसी मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में भी शिकायत की गयी है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक द्वारा आधा स्टाप डैम केा कैपचर कर लिया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि शिक्षक के धर पास जंगल में कम्पार्टमेंट 372 में वन विभाग के द्वारा सागौन, यूकेलिप्टस पौधे का नर्सरी लगाया गया था जिसे शिक्षक द्वारा पौधों को काटकर घर बनाकर खेती कर रहा है जबकि उनके पास पर्याप्त जमीन है।

मांग की गयी है कि अवैध कब्जा को हटाकर पुन: पौधे लगाये जाये। ग्रामीणों ने अपने शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त शिक्षक के क्रियाकलाप के कारण शासन की महत्वपुूर्ण योजनाओं को क्षति पहुॅच रही है। शिक्षक वर्षो से एक ही स्थान पर है जिनका स्थानांतरण दुरस्थ क्षेत्र आनंदपुर, गोयनी करने की भी मांग की गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news