कोरिया

विधायक की पहल, बहुप्रतीक्षित सडक़ के लिए राज्य शासन ने की करोड़ों की राशि मंजूर
01-Jun-2022 4:46 PM
विधायक की पहल, बहुप्रतीक्षित सडक़ के लिए राज्य शासन ने की करोड़ों की राशि मंजूर

4 ग्राम पंचायतों के करीब 8 हजार ग्रामीणों को मिलेगा सडक़ जैसी बुनियादी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 जून। सविप्रा
उपाध्ययक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य शासन ने मनेन्द्रगढ़ विकासखंड में बहुप्रतीक्षित सडक़ निर्माण कार्य हेतु करोड़ों रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी किया है जिससे वर्षों से सडक़ का सपना संजोए क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है।

उल्लेखनीय है कि विधायक कमरो के प्रयासों से भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की लगातार सौगातें मिल रही हैं। जानकारी के अनुसार बजट 2021-22 में शामिल भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम कलमडांड़ से होकर चौघड़ा मार्ग लंबाई 4.94 किलोमीटर निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 59 लाख 92 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्राम चौघड़ा स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल से लालपुर, कलमडांड़ होते हुए डोमनापारा पहुंच मार्ग के मूर्तरूप लेने से डोमनापारा, लालपुर, चौघड़ा और बौरीडांड़ कुल 4 ग्राम पंचायतों के लगभग 8 हजार ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। वर्तमान में कच्ची सडक़ होने की वजह से ग्रामीणों को खासकर बरसात के दिनों में आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सडक़ की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से पक्की सडक़ बनाए जाने की मांग की जा रही थी। सडक़ जैसी मूलभूत सुविधा की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने इस पर पहल की और उनके प्रयासों से राज्य शासन के द्वारा सडक़ के लिए राशि मंजूर कर दी गई है। क्षेत्र में लगातार बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों की सौगात मिलने पर विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। वहीं राज्य सरकार द्वारा बहुप्रतीक्षित सडक़ निर्माण की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर सरपंच महेंद्र सिंह, संतोष सिंह, भवन सिंह एवं अज्जू रवि कुमार ने विधायक गुलाब कमरो के प्रति आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news