कोरिया

मां अम्बे समूह की महिलाओं ने पोल बेचकर कमाए 26 लाख, मिली आर्थिक मजबूती
01-Jun-2022 4:56 PM
मां अम्बे समूह की महिलाओं ने पोल बेचकर कमाए 26 लाख, मिली आर्थिक मजबूती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 1 जून।
कोरिया जिले के ग्राम पंचायत चेरवापारा में मल्टीएक्टिविटी सेंटर में मां अम्बे समूह की पांच महिलाएं फेंसिंग पोल बनाने का काम कर रही हैं। बीते दो सालों में महिलाओं ने 8 हजार से भी ज्यादा फेंसिंग पोल का निर्माण किया है और महिलाएं सिर्फ पोल बना ही नहीं रही, बड़े ही कुशल व्यवसायी की तरह उनका विक्रय भी कर रही हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि समूह ने 26 लाख की कमाई कर 9 लाख का शुद्ध फायदा कमाया है।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निरीक्षण के दौरान समूह की सदस्य विमला राजवाड़े बताती हैं, अब तक 8 हजार 880 पोल की बिक्री कर चुके हैं, जिससे 26.25 लाख रुपये की आय हुई। इसमें हमारा शुद्ध मुनाफा 9 लाख रुपये रहा। हर महिला को कुल 1.50 लाख रुपये मिले।

विमला बताती हैं कि इस आजीविका से उन्हें जो राशि मिली, वह उनके आड़े वक्त में काफी काम आयी। पति के देहांत के बाद उनकी तबियत खराब रही और इस बीच बेटे की शादी भी करवाई। इस वक्त कमाया हुआ पैसा काम आया।
आगे विमला ने पोल निर्माण और विक्रय की जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग तीन साल से पोल निर्माण का काम कर रहे हैं। जिसमें उनके साथ राजकुमारी, फुलेश्वरी, किस्मत बाई और लीलावती शामिल हैं। कोरोना काल में काम थोड़ा धीमा रहा, पर इसके बाद काम में तेजी लाते हुए पोल बनाना शुरू किया। 1 दिन में महिलाएं लगभग 60 पोल बना लेती हैं।

एक पोल की लागत 210 रुपये तक रहती है और विक्रय में 270 से 300 रुपये तक में एक पोल बेचते हैं। एक पोल पर 80-90 रुपये मुनाफा रहता है। विमला की तरह ही अन्य महिलाओं ने भी अपने परिवार को आर्थिक सहारा दिया। महिलाएं कहती हैं कि शासन की योजना से गांव में ही काम मिला और अब अपने हाथ में पैसों की कमान ने उनमें नया आत्मविश्वास जगाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news