कोरिया

श्री शिरडी सांई दरबार का वार्षिकोत्सव 6 से
03-Jun-2022 8:16 PM
श्री शिरडी सांई दरबार का वार्षिकोत्सव 6 से

मनेन्द्रगढ़, 3 जून। सांई दरबार मनेन्द्रगढ़ के 12वां वार्षिकोत्सव में अन्य कार्यक्रमों के अलावा मां दुर्गा, श्री गणेश व चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति स्थापना की जाएगी।

श्री शिरडी सांई दरबार समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि बीते वर्षों में कोरोना महामारी के कारण लोगों का आपसी सौहार्द्र कमजोर हुआ है, लेकिन जब सब एक स्थान पर तीन-चार दिन साथ-साथ रहेंगे तो उनके संबंध मजबूत होंगे। इसके साथ ही कोरोना के कारण लोगों के जीवन में एक खालीपन और उदासी आई है। हमारे मंदिर के आयोजन से हम उस कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

सांई भक्त गौरव मिश्रा ने बताया कि यह मंदिर अद्भुत है। यहाँ सबकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं साथ ही एक जीवंत और बड़े परिवार का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। बता दें कि प्रतिवर्ष की इस वर्ष भी सिविल लाइन स्थित श्री शिरडी सांई मंदिर में नियत तिथि 6 जून से सत्यनारायण भगवान की कथा के साथ 12वां वार्षिकोत्सव प्रारंभ होगा और 9 जून को भंडारे के साथ धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा।
आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news