कोरिया

पौधा लगाने के बाद उनकी देखरेख भी हो, पर्यावरण के प्रति सजगता जरूरी- कलेक्टर
05-Jun-2022 2:38 PM
पौधा लगाने के बाद उनकी देखरेख भी हो, पर्यावरण के प्रति सजगता जरूरी- कलेक्टर

रामानुज हायर सेकंडरी स्कूल में वन विभाग ने करवाया पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 5 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कलेक्टर कुलदप शर्मा, जिला पंचायज सीईओ कृणाल दुदावत, डीएफओ इमेातेंशु आओ के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, भाजपा के पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिहवरे ने पौधा रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद आशीष यादव और प्रतिपक्ष की नेता अन्नापूर्णा सिंह ने भी पौधा लगाया।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को शहर के शासकीय आदर्श रामानुज उमावि परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण के बाद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि पौधा लगाने मात्र से कुछ नहीं होगा हमें इनकी देखभाल भी करनी होगी, इसस वर्ष आने वाले बारिश केे मौसम में कई क्षेत्रों को चिन्हाकित कर पौधा रोपण किया जाएगा, जलवायु परिवर्तन को लेकर भी हमें सजग रहने की जरूरत है। कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओं कुणाल दुदावत, वन मण्डलाधिकारी श्री आओं, के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव, नपा के नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह के अलावा एसडीओं वन जेनी कुजूर एसडीओं एसडीओ अखिलेश मिश्रा सहित अन्य ने एक एक पौधों का रोपण किया गया। पौधों को रोपने के बाद पानी का छिडकाव किया गया। अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधों का रोपण करने के बाद पौधों की फेसिग कर सुरक्षा देने और सतत निगरानी को लेकर कहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news